दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कार्य रुका, रेलवे ने की मनाही
- Post By Admin on Jan 16 2025

पटना : पटना दानापुर के नजदीक रेलवे द्वारा जमीन उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कार्य रुक गया। कॉरिडोर के निर्माण के लिए दानापुर स्टेशन के समीप रेलवे से 14.383 एकड़ जमीन ली गई है। जिसके मुआवजे का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जा चुका है। निर्माण एजेंसी द्वारा बताया जा रहा है कि 28 मीटर चौड़ी जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है। लेकिन रेलवे से तात्कालिक तौर पर पिलर निर्माण करने हेतु 12 मीटर और जगह की मांग की जा रही है लेकिन रेलवे के द्वारा जगह नहीं उपलब्ध कराया जा रहा है।
हालांकि, अन्य जगहों पर बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण तेज गति से चल रहा है। रेलवे की सूत्रों कि मानें तो इन जगहों पर रेलवे के कई कार्यालय संचालित है। जिनको अन्य जगहों पर स्थानांतरित करने के बाद एजेंसी को जगह मुहैय्या करा दी जाएगी। इधर निर्माण एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे की जमीन पर 37 पिलर का निर्माण होना है। जिसमें से 20 का निर्माण किया जा चुका है। लेकिन शेष पिलर के निर्माण के लिए जगह नहीं मिलने के कारण निर्माण रुक गया है।
बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर में 19.58 किमी लंबा फोरलेन (एलिवेटेड) पुल का निर्माण होना है। वहीं बिहटा के तरफ 3.92 किमी में (एट-ग्रेड) सड़क के लेबल में सड़क का निर्माण होना है। इसके साथ ही दानापुर के समीप पुल को जोड़ने के लिए 1.58 किलोमीटर लंबे रैंप का निर्माण किया जाना है। इसके अलावा कई प्रमुख जगहों से बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर को जोड़ने के लिए एप्रोच रोड का भी निर्माण होना तय है। ताकि एलिवेटेड सड़क पर चढ़ने में लोगों को सुविधा हो। तो वहीं बिहटा एयरपोर्ट जाने के लिए कन्हौली के पास एयरपोर्ट के सामने एक टनल का निर्माण किया जाना तय है।