फार्मर रजिस्ट्री को लेकर प्रशासन सख्त, कैंप मोड में अभियान चलाने के निर्देश

  • Post By Admin on Jan 27 2026
फार्मर रजिस्ट्री को लेकर प्रशासन सख्त, कैंप मोड में अभियान चलाने के निर्देश

लखीसराय : जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में फार्मर रजिस्ट्री कार्यक्रम के तहत बड़हिया एवं पिपरिया प्रखंड के संबंधित कर्मियों के साथ प्रशिक्षण सह समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य जिले में चल रहे फार्मर रजिस्ट्री कार्य की प्रगति की समीक्षा करना और इसे और अधिक प्रभावी व पारदर्शी बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देना था।

जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि फार्मर रजिस्ट्री का कार्य विशेष अभियान चलाकर कैंप मोड में पूरा किया जाए, ताकि कोई भी पात्र किसान इस योजना से वंचित न रह जाए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित कर्मी फील्ड में जाकर किसानों से सीधा संवाद स्थापित करें और उन्हें फार्मर रजिस्ट्री की महत्ता के बारे में जानकारी दें।

श्री मिश्र ने बताया कि कई किसानों की जमीन आज भी उनके पूर्वजों के नाम से दर्ज है, जिसके कारण उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में परेशानी हो रही है। उन्होंने कर्मियों को निर्देश दिया कि ऐसे किसानों को जमाबंदी अपने नाम से सुधार कराने के लिए प्रेरित करें। ऐसा नहीं करने पर वे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सहित अन्य कृषि आधारित योजनाओं के लाभ से वंचित रह सकते हैं।

उन्होंने कहा कि गांव-गांव जाकर जागरूकता अभियान चलाया जाए, कैंप लगाकर आवेदन लिए जाएं और मौके पर ही रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और निर्धारित समय-सीमा में फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूरा करना प्राथमिकता होगी।

बैठक में तकनीकी समस्याओं, उनके समाधान और समन्वय के साथ कार्य करने पर भी चर्चा की गई, ताकि जिले के अधिक से अधिक किसान इस योजना से लाभान्वित हो सकें।

बैठक में अपर समाहर्ता श्री नीरज कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी श्री कुंदन कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुश्री पम्मी रानी, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, राजस्व अधिकारी एवं फार्मर रजिस्ट्री कार्य से जुड़े सभी पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे।