पेंशनर समाज का जिला प्रतिनिधि चयन, अर्जुन पंडित को सर्वसम्मति से जिम्मेदारी

  • Post By Admin on Jan 27 2026
पेंशनर समाज का जिला प्रतिनिधि चयन, अर्जुन पंडित को सर्वसम्मति से जिम्मेदारी

लखीसराय : स्थानीय पेंशनर समाज भवन, थाना चौक लखीसराय में मंगलवार को जिला प्रतिनिधि के चयन को लेकर बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पेंशनर समाज के अध्यक्ष रमेश प्रसाद सिंह ने की, जबकि पर्यवेक्षण मथुरा प्रसाद के निर्देशन में चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई गई।

बैठक में सर्वसम्मति से पिपरिया अंचल पेंशनर समाज के सचिव अर्जुन पंडित को लखीसराय जिला का प्रतिनिधि चुना गया। उनके प्रस्तावक राम मनोहर सिंह रहे, जबकि समर्थक के रूप में उमेश प्रसाद सिंह एवं इंजीनियर अजय प्रसाद सिंह उपस्थित रहे।

इस अवसर पर पर्यवेक्षक मथुरा प्रसाद को अंगवस्त्र प्रदान कर सचिव गणेश शंकर प्रसाद सिंह एवं अध्यक्ष रमेश प्रसाद सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में जिले के लगभग सभी प्रखंडों के अध्यक्ष, सचिव तथा जिला कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे। प्रमुख रूप से रमेश कुमार सिंह, अरविंद कुमार भारती, सीताराम सिंह, सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, नरेश कुमार (संयुक्त सचिव), जय प्रकाश सिंह, हरबंस सिंह, जगदीश प्रसाद सिंह, इंजीनियर अजय कुमार सिंह, उमेश आचार्य, जगन्नाथ प्रसाद सिंह, रामबालक यादव सहित करीब 50 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

धन्यवाद ज्ञापन सचिव गणेश शंकर प्रसाद सिंह ने किया। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व जिला प्रतिनिधि के रूप में कृष्णंदन प्रसाद सिंह कार्य कर चुके हैं। अब नए चुनाव के अंतर्गत अर्जुन पंडित लखीसराय जिले का राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व करेंगे।