माउंट लिट्रा स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस
- Post By Admin on Nov 14 2024
लखीसराय : जिले के दामोदरपुर स्थित माउंट लिट्रा स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं और विद्यालय के प्रबंधन की प्रमुख हस्तियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के चेयरमैन संजीव स्नेही, सेक्रेटरी विजेता स्नेही और प्रिंसिपल अनूप कुमार डे के निर्देशन में हुई। बच्चों के बीच उत्साह भरने के लिए विद्यालय में म्यूजिकल चेयर और ऑक्टोपस दौड़ जैसी दिलचस्प प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। विद्यार्थियों ने इन खेलों का भरपूर आनंद लिया और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी इन खेलों में भाग लेकर बच्चों के साथ मस्ती की। प्रतियोगिताओं ने विद्यालय के वातावरण को उत्साह, खुशी और सौंदर्य से भर दिया।
कार्यक्रम के अंत में सेक्रेटरी विजेता स्नेही और उनके वर्ग शिक्षकों ने सभी बच्चों को प्यार से चॉकलेट वितरित की। विद्यालय निदेशक ने भी बच्चों के साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं को चॉकलेट वितरित करके माहौल को और भी प्रफुल्लित कर दिया। इस प्यार भरे अंदाज से विद्यालय में शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों के बीच एक मजबूत संबंध और संगठनात्मक एकता को प्रोत्साहन मिला।
इस कार्यक्रम में आशीष गुप्ता, शोवन घोष, मनीष कुमार, बालिमिकी राम, बिट्टू कुमार, संदीप कुमार और शिक्षिकाओं में जयश्री कुमारी, दीपशिखा कुमारी, श्रुति गुप्ता, आकांक्षा कुमारी और मयंक कुमारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
विद्यालय के प्रबंधन ने इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों और शिक्षकों के बीच प्रेम और सहयोग को बढ़ावा दिया। जिससे विद्यालय का वातावरण और भी सकारात्मक और प्रोत्साहक बना।