संग्रहालय भवन में आयोजित स्थल चित्रांकन प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा

  • Post By Admin on May 21 2024
संग्रहालय भवन में आयोजित स्थल चित्रांकन प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा

लखीसराय : मंगलवार को कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के अन्तर्गत लखीसराय संग्रहालय के सभागार भवन में अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सप्ताहिक कार्यक्रम के चौथे दिन 'स्थल चित्रांकन' प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों सरकारी व निजी विद्यालयों के कुल 205 छात्र/छात्राओं ने भाग लिया।

इस दौरान बच्चों ने पहले पूरे संग्रहालय का भ्रमण किया, तत्पश्चात पुरातात्विक स्मारकों का छायाचित्र, बौद्ध प्रतिमा, धर्मचक्र प्रवर्तन मुद्रा, ज्ञान प्राप्ति मुद्रा, बुद्ध प्रवचन मुद्रा, राष्ट्रीय स्मारक चिन्ह सहित अनेकों स्मारकों का चित्र बनाया। इस मौके पर संग्रहालयाध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार यादव ने बच्चों को संबोधित करते हुए संग्रहालय के ऐतिहासिक और पौराणिक स्थलों की बारीकियों से रूबरू कराया। मौके पर डॉ. मनोज कुमार चौधरी द्वारा छात्र, छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए संग्रहालय एवं चित्रांकन प्रतियोगिता में परस्पर अन्योनाश्रय संबंध पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को चित्रकारी हेतु प्रेरित किया।

मौके पर बालगुदर उच्च विद्यालय के शिक्षक श्री संजय कुमार, श्रीमती रश्मि प्रभा, मधूसूदन प्रसाद, श्री वासुकीनाथ सिंह, रोशन कुमार, आनंद भारती, प्रज्ञा विद्या विहार के निदेशक श्री रंजन कुमार सहित संग्रहालय के श्री रविराज, राजेश कुमार पंडित, राजेन्द्र यादव, सादिक आलम, मो. नसरुल्लाह आलम, बीबी नूर फिरदौस, अमित कुमार, राहुल गुप्ता, शिवम कुमार, विशाल कुमार आदि कर्मी सक्रिय सहयोग रूप से उपस्थित थे।