मुश्किल में सिसोदिया, जासूसी मामले में सीबीआई करेगी केस दर्ज
- Post By Admin on Feb 22 2023
नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जासूसी मामले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ केस दर्ज करने की मंजूरी सीबीआई को प्रदान कर दी है । सीबीआई जांच में केजरीवाल सरकार पर भाजपा नेताओं की जासूसी के आरोप लगे हैं।
कहा गया है कि 2015 में आम आदमी सरकार ने नेताओं और अफसरों की जासूसी कराई थी। इसके लिए एक फीडबैक यूनिट बनाई गई थी। सीबीआई ने जांच में आरोपों को सही पाया है। अब सीबीआई सिसोदिया के खिलाफ केस दर्ज करेगी।