बुलंदशहर : श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली पर चढ़ा टैंकर, आठ की मौत जबकि 45 घायल
- Post By Admin on Aug 25 2025
.jpg)
बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के खुर्जा क्षेत्र में सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से आ रहे टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 45 घायल बताए जा रहे हैं। कई घायलों की हालत गंभीर है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना अलीगढ़ बॉर्डर स्थित एनएच-34 पर हुई। कासगंज थाना क्षेत्र के करीब 60 से अधिक लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली से राजस्थान जा रहे थे, तभी पीछे से आए टैंकर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रॉली पलट गई और श्रद्धालु सड़क पर बिखर गए। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार, 10 घायलों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जबकि 10 अन्य जिला अस्पताल में भर्ती हैं। करीब 23 घायलों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में जारी है। पुलिस ने हादसे में शामिल टैंकर को कब्जे में ले लिया है और जांच की जा रही है।
इधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। साथ ही सभी घायलों के नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को राहत व बचाव कार्य में पूरी तत्परता बरतने का आदेश दिया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भयानक था कि ट्रॉली में सवार श्रद्धालु दूर-दूर तक जा गिरे। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया।