अखिलेश यादव की सुरक्षा में सेंध, मंच पर चढ़ने लगा युवक

  • Post By Admin on Jul 03 2025
अखिलेश यादव की सुरक्षा में सेंध, मंच पर चढ़ने लगा युवक

आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यक्रम में बुधवार को एक बड़ी सुरक्षा चूक सामने आई। आजमगढ़ में पार्टी कार्यालय के उद्घाटन से पहले एक युवक ने सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए मंच की ओर बढ़ने की कोशिश की, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई।

घटना उस वक्त हुई जब अखिलेश यादव कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे भी नहीं थे। युवक मंच के समीप तक पहुंच गया था, लेकिन तैनात पुलिसकर्मियों ने सतर्कता दिखाते हुए उसे तत्काल रोक लिया और हिरासत में ले लिया। युवक के पास से किसी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वह मंच की ओर क्यों बढ़ा।

इस घटना के बाद कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। वहीं, प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए पूरी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि राजनीतिक मंचों पर इस प्रकार की घटनाएं न केवल सुरक्षा तंत्र की कमजोरी को उजागर करती हैं, बल्कि किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को भी बढ़ा देती हैं। विपक्षी दलों ने भी इस मामले को लेकर सरकार से जवाबदेही तय करने की मांग शुरू कर दी है।