गोकशी के मुद्दे पर भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर का फूटा गुस्सा, कहा इस्तीफा देकर भी लड़ूंगा
- Post By Admin on Jan 15 2025

गाजियाबाद : गाजियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने हाल ही में गोकशी के बढ़ते मामलों पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने गोकशी की घटनाओं पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को कठघरे में खड़ा करते हुए इस्तीफा देने की धमकी दी है। उनका कहना है कि यदि हालात नहीं सुधरे तो वह विधायकी से इस्तीफा देकर इस लड़ाई को एक अलग स्तर पर ले जाएंगे।
ट्रॉनिका सिटी में गौवंश के अवशेष मिलने के बाद विधायक गुर्जर मौके पर पहुंचे और पुलिसकर्मियों से तीखे सवाल-जवाब किए। इस घटना को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद के कुछ बड़े अधिकारी समाजवादी पार्टी के एजेंट बनकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि खराब करने में लगे हैं। गौहत्या और तस्करी अब गाजियाबाद की दिनचर्या बन चुकी है।
गुर्जर ने यह भी दावा किया कि साहिबाबाद क्षेत्र में गौमांस के स्टोरेज हाउस चल रहे हैं, जो प्रशासनिक संरक्षण में संचालित हो रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 2018 के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि उस आदेश में स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि गोकशी होने पर डीएम और एसपी के खिलाफ कार्रवाई होगी।
नंद किशोर गुर्जर ने आरोप लगाया कि गाजियाबाद में गोकशी रोकने के लिए कोई ठोस कार्यवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी पैसा खा रहे हैं, ऊपर तक लखनऊ में बैठे अधिकारी भी इसमें शामिल हैं। इन सबको कीड़े पड़ेंगे। एक साल में इनके घर में जवान मौत होगी। मुझे ऐसी बात नहीं बोलनी चाहिए लेकिन मन बहुत खराब है।
विधायक ने आगे कहा कि अगर स्थिति नहीं सुधरी तो वह संवैधानिक पद छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि अगर मुझे जेल भी भेजा जाए या गोली मार दी जाए, तो भी परवाह नहीं। जब तक मैं विधायक हूं, लड़ाई लड़ता रहूंगा। यहां गाय काटने की किसी के बाप की हिम्मत नहीं होनी चाहिए थी, लेकिन अब जिहादियों ने इस क्षेत्र को नरक बना दिया है।
गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश था कि गोकशी के मामलों में सख्त कार्यवाई की जाए। लेकिन गाजियाबाद में प्रशासनिक अधिकारी इस आदेश को दरकिनार कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यहां के अधिकारी केवल अपने स्वार्थ के लिए काम कर रहे हैं और मुख्यमंत्री की छवि को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं।