बिहार ने त्रिपुरा को 133 रनों से हराया, प्रीतम राज बने मैन ऑफ द सीरीज
- Post By Admin on Jan 07 2025

पटना : बिहार ने विजय मर्चेंट ट्रॉफी U16 के प्लेट ग्रुप फाइनल में त्रिपुरा को 133 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। विकास क्रिकेट ग्राउंड, भुवनेश्वर में खेले गए इस मुकाबले में बिहार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा किया। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) की इस ऐतिहासिक जीत के बाद प्रीतम राज को मैन ऑफ द सीरीज का ख़िताब मिला। जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया।
पहली पारी में बिहार ने 279 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। बिहार के बल्लेबाजों ने पूरी संयम के साथ खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया। सार्थक झा ने 90 रन बनाकर टीम को मजबूती दी। जबकि मोहित कुमार ने नाबाद 63 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।
दूसरी पारी में भी बिहार के बल्लेबाजों ने अपनी पकड़ बनाए रखी। अनिमेष राज (44 रन), प्रीतम राज (41 रन), विवेक आनंद (25 रन) और मोहित कुमार (22 रन) के योगदान से बिहार ने 208 रन बनाकर अपनी बढ़त को 330 रनों तक पहुंचा दिया।
त्रिपुरा के सामने 331 रनों का लक्ष्य था, लेकिन बिहार के गेंदबाजों ने इसे पूरा होने नहीं दिया। पहली पारी में आर्यन पटेल ने पांच विकेट लेकर त्रिपुरा की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया। वहीं, मोहित कुमार ने चार विकेट चटकाए और भास्कर ने एक विकेट लिया।
दूसरी पारी में भी मोहित कुमार का जलवा जारी रहा। उन्होंने चार विकेट चटकाए। जबकि प्रीतम राज और सत्यम ने दो-दो विकेट लिए। इसके अलावा, आर्यन पटेल और अनिमेष राज ने एक-एक विकेट लेकर त्रिपुरा की पारी को समेट दिया। इस प्रकार, बिहार की गेंदबाजी के सामने त्रिपुरा की पूरी टीम 133 रनों से हार गई।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने इस ऐतिहासिक जीत पर बिहार की टीम और कोचिंग स्टाफ को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “यह जीत बिहार क्रिकेट के लिए एक मील का पत्थर है। बिहार की इस जीत ने पूरे राज्य को गर्वान्वित किया है। युवा खिलाड़ियों का यह प्रदर्शन बिहार क्रिकेट के सुनहरे भविष्य का संकेत है। हम इन बच्चों को उसी तरह से तैयार कर रहे हैं, ताकि आने वाले दिनों में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का झंडा राष्ट्रीय स्तर पर बुलंद हो और हमारे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह बनाएं।