कहर बना बेमौसम बरसात, किसानों की तोड़ी कमर

  • Post By Admin on Mar 21 2023
कहर बना बेमौसम बरसात, किसानों की तोड़ी कमर

मुजफ्फरपुर : बीते तीन-चार दिनों से मौसम का मिजाज बदला-बदला सा है। बीते रविवार को बिहार के 23 जिलों में वर्षा हुई है। कहीं तेज तो कहीं मध्यम स्तर की बारिश हुई है तो कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई है। सबसे अधिक गोपालगंज के बैकुंठपुर में 82.2 मिमी. और मधेपुरा के सिंहेश्वर में 60.4 मिमी. वर्षा हुई। हाजीपुर में 43.2 मिमी., महुआ में 42.2 मिमी., मुजफ्फरपुर जिले के सरैया में 38.2 मिमी., मुजफ्फरपुर में 34 मिमी. और नालंदा के एकंगरसराय में 38.8 मिमी., बेगूसराय के मटिहानी में 35.4 मिमी. वर्षा दर्ज की गई है। भागलपुर, बांका, गया, जमुई, कैमूर, रोहतास और नवादा के कुछ भागों में मध्यम स्तर की बारिश हुई है। कई जगहों पर तेज हवा भी चली। इसके अलावा मुंगेर, मधुबनी, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, खगड़िया, सहरसा, सुपौल, शेखपुरा, जमुई, लखीसराय जिले के कुछ-कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा हुई है।

बीते सोमवार को भी उत्तर बिहार के पांच जिलों में भारी वर्षा हुई है जिनमें पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, किशनगंज, भागलपुर और कटिहार शामिल हैं। इन स्थानों पर 15 मिमी. से लेकर 115 मिमी. तक वर्षा हुई है। उत्तर पूर्व और दक्षिण पूर्व इलाके  जिनमें सुपौल, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, बांका, जमुई, मुंगेर और लखीसराय में भी कुदरत ने अपना कहर बरपाया है। 

बीते दिनों मौसम का मिजाज मौसमी फल, सब्जी और फसल पर कहर बन कर टूटा। बेमौसम की आँधी-बरसात से करोड़ों रुपए की फसल की छति हुई है। भारी बारिश की वजह से कटरा प्रखंड के बेरई (उत्तरी-दक्षिणी), मधेपुरा व हथौड़ी के सैकड़ों एकड़ भूमि में लगी गेहूँ की फसल जो को पक कर तैयार हो चूका था वो जमीन में गिर पड़ा और उसके ऊपर पानी लगा है। मानों तो किसानों की तैयार फसलों को ईश्वर ने छीन लिया हो। किसानों के सामने विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है। सरकार द्वारा क्षति पूर्ति करने की बात कही गयी है। अधिकारी क्षेत्रों का भर्मण कर उचित मुआवजा दिलाने में कितना मददगार साबित होते हैं, यह तो समय के साथ पता चलेगा।