नोडल शिक्षकों का जागरूकता कार्यशाला आयोजित
- Post By Admin on May 16 2024

लखीसराय : जिला के 110 विद्यालय/महाविद्यालय एवं 10 निजी स्कूलों से कुल 240 शिक्षकों को किशोरवय शिक्षा/एचआईवी/एडस एवं भीबीडी जागरूकता कार्यक्रम का संचालन किया जाना है। इस कार्यशाला को आयोजित किए जाने हेतु कुल 06 खण्डों में दिनांक 16.05.2024, 18.05.20.24 एवं 20.05.2024 को पूर्वाह्न 10.00 बजे से अपराह्न 01.00 बजे तक एवं अपराह्न 02.00 बजे से अपराह्न 05.00 बजे तक करना सुनिश्चित किया गया है।
इस हेतु प्रति विद्यालय/महाविद्यालय एवं निजी स्कूलों के दो की संख्या में नोडल शिक्षकों का मार्गदर्शिका आधारित प्रक्षिक्षण किया जाना है। जिसकी शुरुआत गुरूवार को सिविल सर्जन, लखीसराय, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, लखीसराय, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, लखीसराय के उपस्थिति में दीप प्रज्जवलित कर दो पाली में कुल 80 शिक्षकों को बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना द्वारा आए हुए स्टेट रिसोर्स पर्सन राहुल कुमार सिंह, अरविन्द कुमार रॉय, डीपीएम एवं डॉ. जितेन्द्र कुमार लाल, डीआईएस डेप्चू द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य किशोरावस्था में होने वाले विकास एवं बदलाव, जीवन कौशल, प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य, मादक द्रव्य व्यसन का दुरुपयोग तथा एचआईवी एवं एडस विषय पर जानकारी देना है, ताकि किशोरों के जीवन को उच्च जोखिम से बचाया जा सके। ज्ञात हो कि एचआईवी एवं एड्स की जानकारी के अभाव में किशोर/किशोरियों में इस संक्रमण का खतरा अत्यधिक रहता है।