सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर एआईडीएसओ ने आयोजित की प्रतियोगिता
- Post By Admin on Jan 20 2025

मुजफ्फरपुर : ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में डॉ. राम मनोहर लोहिया स्मारक महाविद्यालय में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 128वीं जयंती के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस आयोजन में स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सामान्य ज्ञान, निबंध, भाषण और गीत प्रतियोगिताओं में भाग लिया। जिसमें उन्होंने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
निर्णायक मंडल में जनकवि डॉ. कुमार विरल, कवयित्री प्रो. सोनी, सेवानिवृत्त शिक्षक शशिभूषण चौधरी, प्रेमचंद जयंती समारोह समिति के सचिव अर्जुन कुमार और ब्रेकथ्रू साइंस सोसाइटी के आशुतोष कुमार शामिल थे। जिन्होंने प्रतियोगिताओं का निर्णायक कार्य किया।
भाषण प्रतियोगिता में छात्रों ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस के विचारों और युवाओं के लिए उनके संदेश पर अपने विचार प्रस्तुत किए, निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने “भारत की आज़ादी में क्रांतिकारी आंदोलन की भूमिका और उनका प्रभाव” और “क्रांतिकारियों के सपनों का भारत: उनकी सोच और आज की हकीकत” जैसे विचारणीय विषयों पर अपने दृष्टिकोण को प्रस्तुत किया और एकल गीत प्रतियोगिता में देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में जोश और ऊर्जा का संचार हुआ।
सफल प्रतिभागियों को नेताजी जयंती समारोह के दौरान सम्मानित किया जाएगा। एआईडीएसओ के जिला अध्यक्ष शिव कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में जब शिक्षा का निजीकरण हो रहा है, छात्रों के जनवादी अधिकारों पर हमले हो रहे हैं और समाज में सांप्रदायिकता को बढ़ावा दिया जा रहा है, नेताजी सुभाषचंद्र बोस के विचार युवा वर्ग को सही दिशा दिखा सकते हैं। उन्होंने कहा कि नेताजी की जयंती पर आयोजित इस कार्यक्रम से छात्रों को प्रेरणा मिलती है और उनकी सोच में बदलाव आता है।
इस आयोजन को सफल बनाने में एआईडीएसओ बिहार के राज्य सचिव विजय कुमार, जिला अध्यक्ष शिव कुमार, मो. अली अख्तर, रूपा कुमारी, अभिषेक कुमार और संगठन के अन्य सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई।