आचार्य जानकीवल्लभ शास्त्री सम्मान से डॉ. पंकज हुए सम्मानित

  • Post By Admin on Mar 19 2018
आचार्य जानकीवल्लभ शास्त्री सम्मान से डॉ. पंकज हुए सम्मानित

पटना: कई कृतियों के यशस्वी रचनाकार डॉ पंकज ने आचार्य जानकीवल्लभ शास्त्री की श्रेष्ठ रचनाओं का चार खंडों में संपादन किया है जो ‘मेरे पथ में न विराम रहा,वह तान कहाँ से आई,समुद्र की गहरी हरी आत्मा,मेरा रास्ता आसान नहीं ‘नाम से प्रकाशित है ।विदित हो कि संजय पंकज आचार्यश्री की पत्रिका ‘बेला ‘के संपादक भी हैं और शास्त्री -साहित्य के गंभीर अध्येता भी ।माँ है शब्दातीत कृति की व्यापक चर्चा से प्रेरित होकर इन्होंने ‘शब्द नहीं माँ चेतना ‘पुस्तक का भी सृजन किया ।कई पुरस्कारों से सम्मानित डॉ पंकज अखिल भारतीय साहित्य परिषद के राष्ट्रीय मंत्री हैं और निरंतर लिखते हुए निराला निकेतन में महावाणी स्मरण का मासिक आयोजन भी करते हैं ।

अधिवेशन में गोवा की राज्यपाल डॉ मृदुला सिन्हा,मेघालय के राज्यपाल गंगा प्रसाद,सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सी पी ठाकुर के साथ ही सम्मेलन अध्यक्ष डॉ अनिल सुलभ,डॉ रंजन सूरिदेव,कवि सोम ठाकुर,डॉ सूर्य प्रसाद दीक्षित,डॉ शिवदास पांडेय सहित अनेक साहित्यकार और विशिष्ट व्यक्तित्व सम्मिलित हुए ।डॉ संजय पंकज के सम्मान पर शुभकामनाएँ देने वालों में डॉ अवधेश्वर अरुण,डॉ शिवदास पांडेय,डॉ इन्दु सिन्हा,डॉ वीरेन्द्र किशोर,डॉ एन के पी सिंह,डॉ रामजी प्रसाद,एच एल गुप्ता,डॉ शारदाचरण अग्रणी हैं ।