बिहार की जेलों में 155 करोड़ की लागत से लगेंगे 9,073 हाई-टेक सीसीटीवी कैमरे

  • Post By Admin on Dec 04 2025
बिहार की जेलों में 155 करोड़ की लागत से लगेंगे 9,073 हाई-टेक सीसीटीवी कैमरे

पटना : बिहार की जेलों में सुरक्षा को नई दिशा देने की तैयारी पूरी हो चुकी है। राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गुरुवार को बताया कि सभी 53 कारागारों में निगरानी तंत्र को अत्याधुनिक बनाने के लिए 9,073 नए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही आठ जेलों में पहले से मौजूद कैमरा सिस्टम का इंटीग्रेशन भी किया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए 155.38 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है।

चौधरी के अनुसार कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षणालय को बेल्ट्रॉन द्वारा प्रस्तुत संशोधित विस्तृत प्राक्कलन के आधार पर मंजूरी प्रदान की गई है। परियोजना में कैमरा इंस्टॉलेशन के अलावा सॉफ्टवेयर, फील्ड इंफ्रास्ट्रक्चर, फाइबर नेटवर्क, स्थानीय मॉनिटरिंग सिस्टम, पांच वर्षों का संचालन एवं रखरखाव, तकनीकी मानवबल, परामर्श शुल्क और आकस्मिक व्यय शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट प्रावधान के तहत मंजूर यह योजना जेल सुरक्षा में बड़ा बदलाव लाएगी। नई प्रणाली से न केवल निगरानी क्षमता बढ़ेगी बल्कि कारागारों में पारदर्शिता और तकनीक आधारित प्रशासनिक सुधार भी सुनिश्चित होंगे।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस कदम से बिहार की जेलों की सुरक्षा व्यवस्था अब अधिक मजबूत और वैज्ञानिक होगी।