महाकुंभ में पर्यावरण संरक्षण के लिए भेजी गई 500 स्टील थालियाँ और कपड़े के थैले

  • Post By Admin on Jan 16 2025
महाकुंभ में पर्यावरण संरक्षण के लिए भेजी गई 500 स्टील थालियाँ और कपड़े के थैले

पटना : पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा प्रयागराज महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं के बीच पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए 500 स्टील की थालियाँ और 500 कपड़े के थैले भेजे गए हैं। इस पहल का उद्देश्य महाकुंभ में श्रद्धालुओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है, ताकि वे महाप्रसाद और अल्पाहार में स्टील की थाली का उपयोग करें और जूठन को धोकर कपड़े के थैले में रखें। इस तरह से महाकुंभ में हरित कुम्भ की स्थापना की जा सकेगी।

पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के प्रांत संयोजक और पर्यावरण भारती के संस्थापक राम बिलास शाण्डिल्य ने बताया कि 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक चल रहे महाकुंभ में भारत के साथ-साथ विदेशों से भी श्रद्धालु पहुँच चुके हैं। केवल 2 दिनों में 5 करोड़ से अधिक श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान कर चुके हैं। उन्होंने अपील की कि श्रद्धालु महाप्रसाद और अल्पाहार में स्टील की थाली का उपयोग करें और गंगा की स्वच्छता को सुनिश्चित करने के लिए कचरा न फेंके।

गंगा समग्र के रामा शंकर सिन्हा ने कहा, "गंगा जी में नहायेंगे, साबुन नहीं लगायेंगे, कचरा नहीं बहायेंगे, गंगा मैया को स्वच्छ बनायेंगे।" इस अभियान में रामा शंकर सिन्हा, राम बिलास शाण्डिल्य, देवेन्द्र कुमार सिंह, आलोक कुमार, नीरज नयन, सुमित कुमार रवि, अभिषेक कुमार ओझा, रोहित कुमार, अनिल कुमार, नवल सिंह, केदार नाथ वर्मा, नीरज गौतम, रणजीत सिंह, संतोष कुमार, अरविंद कुमार सहित अन्य प्रमुख लोग शामिल हुए।