जयपुर अग्निकांड में 14 जिंदगियां खत्म, यूपी के 3 लोग भी हादसे के शिकार

  • Post By Admin on Dec 21 2024
जयपुर अग्निकांड में 14 जिंदगियां खत्म, यूपी के 3 लोग भी हादसे के शिकार

जयपुर : जिले में हुए एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। यह हादसा जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर भांकरोटा के पास हुआ। जहां एक एलपीजी टैंकर में विस्फोट ने भयंकर आग पकड़ ली। इस आग की चपेट में 40 वाहन आ गए और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए। मृतकों में उत्तर प्रदेश के तीन लोग भी शामिल हैं। जिनकी पहचान मृतकों की सूची में की गई है।

हादसे में मृतकों की पहचान, यूपी के 3 लोग शामिल

जयपुर जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई मृतक और घायल की सूची के अनुसार हादसे में मारे गए 14 लोगों में से तीन उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। इनमें रायबरेली के शहाबुद्दीन (35), फिरोजाबाद के शैलेन्द्र (35) और एक अज्ञात युवक नरेश बाबू का नाम शामिल है। इन लोगों की पहचान अभी पूरी तरह से नहीं हो पाई है और शवों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट का सहारा लिया जा रहा है।

हादसे के वक्त 5 लोग घटनास्थल पर ही मारे गए थे। जबकि बाकी 9 लोग अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिए। मृतकों में राजस्थान के राजपुरा के हरलाल (34), मकराना के महेन्द्र (27), उदयपुर के शाहीद और राधेश्याम तथा अनीता मीणा भी शामिल हैं।

कैसे हुआ भीषण हादसा?

जानकारी के अनुसारएक ट्रक ने एलपीजी टैंकर को टक्कर मारी। जिससे टैंकर का नोजल टूट गया और गैस लीक होने लगी। इसके बाद अचानक तेज धमाका हुआ। जिससे भयंकर आग लग गई। आग ने पास खड़े करीब 40 वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया और कई वाहन आपस में टकरा गए। हादसा इतना भीषण था कि उसमें कई लोग जिंदा जल गए।

प्रधानमंत्री मोदी ने जताई संवेदना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा, “राजस्थान में जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर हुई दुर्घटना में लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ है। जो लोग अपने प्रियजनों को खो चुके हैं उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। घायल लोग जल्दी ठीक हों।”

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने यह भी घोषणा की कि मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।

प्रशासन ने शुरू की सहायता कार्यवाही

स्थानीय प्रशासन घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्यों में जुटा हुआ है। घायल व्यक्तियों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। हादसे के बाद राहत कार्य तेजी से चल रहे हैं और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद मुहैया कराई जा रही है। यह हादसा जयपुर के लिए एक बड़ी त्रासदी बन गया है। जिसमें न सिर्फ राजस्थान बल्कि उत्तर प्रदेश के लोग भी शिकार हुए हैं।