पाकिस्तान की हार के बाद वसीम अकरम का फूटा गुस्सा, कहा हमें हार की आदत हो गई है

  • Post By Admin on Feb 24 2025
पाकिस्तान की हार के बाद वसीम अकरम का फूटा गुस्सा, कहा हमें हार की आदत हो गई है

नई दिल्ली : भारत के खिलाफ पाकिस्तान की हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट के दिग्गज पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम का गुस्सा फूट पड़ा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया और एक बार फिर पाकिस्तान की हार ने क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा का विषय बना दिया।

भारत ने पाकिस्तान को 242 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे उसने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। विराट कोहली की शानदार 100 रन की नाबाद पारी ने भारत को जीत दिलाई। इस पारी के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवार्ड भी मिला। वहीं पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए थे, लेकिन भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी से उन्हें मात दे दी।

वसीम अकरम ने की पाकिस्तान के चयनकर्ताओं और कप्तान की आलोचना

पाकिस्तान की हार के बाद वसीम अकरम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और चयनकर्ताओं को कड़ी फटकार लगाई है। उनका कहना था कि पाकिस्तान की हार की वजह गलत चयन और खराब कप्तानी रही। वसीम ने कप्तान मोहम्मद रिजवान की कप्तानी पर भी सवाल उठाए और कहा, “हमें अब हार की आदत हो गई है। रिजवान की कप्तानी बहुत ही खराब रही। हम पिछले कुछ समय से व्हाइट बॉल क्रिकेट में हार रहे हैं। अब वक्त आ गया है कि कोई बड़ा फैसला किया जाए।”

वसीम अकरम का सुझाव: युवा और निडर खिलाड़ियों को मौका दो

वसीम अकरम ने कहा कि पाकिस्तान को अगले 6 महीने के लिए युवा और निडर खिलाड़ियों को व्हाइट बॉल क्रिकेट में लाकर उन्हें सपोर्ट करना चाहिए। उनका मानना है कि यदि 5 से 6 खिलाड़ियों को बदलने की जरूरत पड़े तो ऐसा फैसला लेना चाहिए ताकि 2026 के वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम तैयार हो सके।

पाकिस्तान की गेंदबाजी पर भी गुस्सा

वसीम अकरम ने पाकिस्तान की गेंदबाजी पर भी कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के गेंदबाजों ने पिछले 5 मैचों में सिर्फ 24 विकेट लिए हैं, वो भी 60 की औसत के साथ। यह बहुत ही निराशाजनक है। पाकिस्तान की गेंदबाजी दुनिया की सबसे खराब गेंदबाजी प्रदर्शन में से एक है। ओमान और यूएसए की टीम भी हमारी गेंदबाजी से बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं।”

वसीम ने पाकिस्तान बोर्ड को दी सलाह

वसीम अकरम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सलाह दी कि वह चयनकर्ताओं, कप्तान और कोच से पूछे कि टीम का चयन किस आधार पर किया गया था। उन्होंने कहा, “यह सबको पता था कि टीम सही नहीं बनाई गई थी, लेकिन फिर भी कोई बदलाव नहीं किया गया। कप्तान को भी पता नहीं था कि उसे कौन से मैच विनर चाहिए। यह बेहद शर्मनाक है।”

पाकिस्तानी फैन्स के निराशाजनक रवैये पर वसीम की चिंता

वसीम अकरम ने पाकिस्तान की हार के बाद स्टेडियम में फैन्स के व्यवहार पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा, “जब पाकिस्तान गेंदबाजी कर रहा था तो 15 से 20 ओवर के बाद पाकिस्तानी फैन्स स्टेडियम से बाहर जा चुके थे। यह पाकिस्तान क्रिकेट के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। पाकिस्तान में क्रिकेट का जुनून है, लेकिन इस तरह का खेल देखना दिल टूटने जैसा है।”