भारत-पाकिस्तान भिड़ंत से पहले देशभर में जोश, फैंस बोले- जीत हमारी होगी

  • Post By Admin on Sep 14 2025
भारत-पाकिस्तान भिड़ंत से पहले देशभर में जोश, फैंस बोले- जीत हमारी होगी

नई दिल्ली : भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाले एशिया कप 2025 के बहुप्रतीक्षित मुकाबले को लेकर पूरे देश में रोमांच और उत्साह का माहौल है। नागपुर से लेकर राजकोट, बालासोर से लेकर अमृतसर तक क्रिकेट प्रेमी टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं और स्टेडियमों व चौपालों पर टीवी स्क्रीन के सामने बैठकर ऐतिहासिक मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं।

ओडिशा के बालासोर के पुराने स्टेडियम में युवा खिलाड़ी भारतीय टीम को सपोर्ट करते हुए नजर आए। क्रिकेट फैन मोहम्मद समीर ने कहा, “भारत ही आज का मैच जीतेगा। टीम इंडिया को शुभकामनाएं।” वहीं, कर्नाटक के हुबली में एक फैन ने पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा कि जैसे भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में जीत दर्ज की, वैसे ही टीम इंडिया पाकिस्तान को हराएगी।

गुजरात के राजकोट में युवा खिलाड़ियों ने विशेष रूप से अभिषेक शर्मा और वरुण चक्रवर्ती से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद जताई। नागपुर में तो भारत की जीत के लिए खामला हनुमान मंदिर में हवन तक कराया गया। वहां गूंजते रहे ‘भारत माता की जय’ और ‘टीम इंडिया जिंदाबाद’ के नारे।

बिहार के जमुई और पंजाब के मुल्लांपुर (न्यू चंडीगढ़) में भी युवाओं ने उत्साह दिखाया। पीसीए स्टेडियम में फैंस ने भारत की जीत के नारे लगाए और हार्दिक पांड्या से बड़े प्रदर्शन की उम्मीद जताई। अमृतसर के गुरु नानक स्टेडियम में क्रिकेट प्रेमियों ने विश्वास जताया कि सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा बल्लेबाजी में और जसप्रीत बुमराह व कुलदीप यादव गेंदबाजी में मैच का पासा पलटेंगे।

कोलकाता के पी. सेन मेमोरियल क्रिकेट कोचिंग सेंटर में भी युवा खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। यहां छात्रों ने कहा कि भारत मौजूदा फॉर्म में है और पाकिस्तान को हराना तय है।

पूरे देश में भारत की जीत की कामना के साथ माहौल देशभक्ति के नारों और क्रिकेट के जुनून से सराबोर है। फैंस का एक ही कहना है कि पाकिस्तान की टीम भारत के सामने टिक नहीं पाएगी और एशिया कप 2025 का यह हाई-वोल्टेज मैच भी टीम इंडिया के नाम रहेगा।