जिला स्तरीय फ्री-स्टाइल कुश्ती चैंपियनशिप 2026 का सफल आयोजन
- Post By Admin on Jan 20 2026
लखीसराय : लखीसराय कुश्ती संघ के तत्वावधान में लखीसराय जिला सीनियर कुश्ती फेडरेशन द्वारा फ्री-स्टाइल बालक एवं अंडर-15 बालिका कुश्ती चैंपियनशिप 2026 का आयोजन खेल भवन, लखीसराय (हलसी–कचरा–पिपरिया–रामगढ़–बरिया क्षेत्र) में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रतियोगिता संपूर्ण जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सह खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन की देखरेख में आयोजित की गई।
प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों से खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अंडर-15 बालिका वर्ग में कुल 44 तथा बालक वर्ग में 15 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुकाबलों के दौरान खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट तकनीक, अनुशासन और खेल भावना का परिचय दिया।
अंडर-15 बालिका वर्ग (वजन श्रेणी अनुसार विजेता):
33 किग्रा – राखी कुमारी
36 किग्रा – लाडली कुमारी
39 किग्रा – कोमल कुमारी
42 किग्रा – आंचल कुमारी
46 किग्रा – चुनमुन कुमारी
50 किग्रा – हसीना कुमारी
54 किग्रा – रेणु कुमारी
अंडर-15 बालक वर्ग:
44 किग्रा – तेजस्वी कुमार
57 किग्रा – ऋषिकेश राज
68 किग्रा – दिलखुश कुमार
सीनियर बालक वर्ग:
57 किग्रा – करण कुमार
61 किग्रा – अमन कुमार
65 किग्रा – जटाशंकर कुमार
70 किग्रा – सतीश कुमार
74 किग्रा – मदन कुमार
79 किग्रा – लखन कुमार
प्रतियोगिता में चयनित सभी खिलाड़ी आगामी राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु मधुबनी (जयनगर) प्रस्थान करेंगे। आयोजन की सफलता पर जिला कुश्ती संघ के पदाधिकारियों एवं प्रशिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।