तलवारबाजी स्पर्धा में मुस्कान ने मारी बाजी, खेल पदाधिकारी ने किया सम्मानित
- Post By Admin on Jul 05 2024

लखीसराय : बीते 29-30 जून, 2024 को मोतिहारी जिले के खेल भवन में आयोजित बिहार स्टेट चैंपियनशिप 2024-25 प्रतियोगिता में जिले के विक्कम ग्राम निवासी मुस्कान कुमारी ने तलवारबाजी स्पर्धा (यूथ) में कांस्य पदक जीत कर जिला सहित पूरे बिहार का नाम रौशन किया है।
बिहार स्टेट चैंपियनशिप में बाजी मारने के उपरांत मुस्कान ने अपनी मेहनत और कौशल से नेशनल चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। इस उपलब्धि से प्रफुल्लित खेल पदाधिकारी विनोद प्रसाद के द्वारा शुक्रवार को मुस्कान को सम्मानित किया गया। पूर्व में भी मुस्कान को जिला पदाधिकारी रजनीकांत द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए सम्मानित किया गया है।