पिता बनने के बाद केएल राहुल की दिल्ली कैपिटल्स में वापसी, अगले मुकाबले में खेलेंगे मैच
- Post By Admin on Mar 29 2025

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल ने पिता बनने के बाद टीम में वापसी कर ली है। उनकी पत्नी, बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी, ने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया, जिसके चलते राहुल पहले मैच से बाहर रहे थे।
बेटी के जन्म के बाद टीम से जुड़े राहुल
दिल्ली कैपिटल्स ने 24 मार्च को अपना पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला, जिसे टीम ने रोमांचक तरीके से 1 विकेट से जीता। इसी दिन राहुल और अथिया ने सोशल मीडिया पर अपने घर नन्ही परी के आगमन की खुशखबरी साझा की। हालांकि, अब राहुल टीम के साथ दोबारा जुड़ चुके हैं और आगामी मुकाबले के लिए तैयार हैं।
SRH के खिलाफ खेलेंगे अगला मैच
दिल्ली कैपिटल्स का अगला मुकाबला रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ होगा। यह मैच विशाखापट्टनम में दोपहर 3:30 बजे खेला जाएगा। टीम प्रबंधन ने पुष्टि की है कि केएल राहुल इस मैच में चयन के लिए उपलब्ध होंगे और शनिवार को उन्होंने अपनी टीम के साथ अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया।
राहुल का IPL सफर
केएल राहुल 2013 से आईपीएल का हिस्सा हैं और अब तक पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर चुके हैं। लखनऊ फ्रेंचाइजी ने IPL 2025 की नीलामी से पहले उन्हें रिलीज कर दिया था, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 14 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।
दिल्ली की टीम इस सीजन में नए कप्तान के साथ मैदान में उतरी है। पहले खबरें थीं कि टीम राहुल को कप्तानी सौंपना चाहती थी, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया। इसके बाद अक्षर पटेल को टीम का कप्तान बनाया गया, जबकि फाफ डु प्लेसिस उप-कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के फैंस को अब उम्मीद है कि राहुल की वापसी से टीम की बल्लेबाजी को और मजबूती मिलेगी और आगामी मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन देखने को मिलेगा।