कबड्डी वर्ल्ड कप 2025: भारत ने सेमीफाइनल में लगाई छलांग, अब वेल्स से होगी टक्कर
- Post By Admin on Mar 22 2025

नई दिल्ली: कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय पुरुष टीम ने अपने शानदार खेल से क्वार्टर फाइनल में हंगरी को करारी शिकस्त दी। भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए हंगरी को 69-24 से हराया और सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। अब भारत का सामना वेल्स से होगा। यह सेमीफाइनल मुकाबला 22 मार्च को खेला जाएगा, जिसमें टीम इंडिया की नजर फाइनल में प्रवेश करने पर रहेगी।
हंगरी के खिलाफ भारत का दबदबा
क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने अपने अनुभव और कौशल का पूरा इस्तेमाल किया। पहले क्वार्टर से ही भारतीय टीम ने बढ़त बनानी शुरू कर दी थी और हंगरी की टीम कहीं भी टिक नहीं पाई। भारतीय रेडर्स ने लगातार पॉइंट बटोरे, जबकि हंगरी के खिलाड़ी भारतीय दीवार को भेद नहीं सके। एकतरफा मुकाबले में भारत ने दमदार जीत दर्ज की और सेमीफाइनल का टिकट कटाया।
अभी तक अजेय रहा भारत
पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और अब तक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है। भारत ने अपने पहले मैच में इटली को 64-22 से पटखनी दी थी। इसके बाद स्कॉटलैंड से मुकाबला 64-64 की बराबरी पर छूटा। फिर हांगकांग चीन को 73-21 से रौंद दिया और वेल्स को 102-47 से करारी शिकस्त दी। अब भारत का विजय रथ क्वार्टर फाइनल में भी जारी रहा।
23 मार्च को होगा फाइनल मुकाबला
कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 का पहला सेमीफाइनल इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल भारत और वेल्स के बीच होगा। दोनों मुकाबले 22 मार्च को खेले जाएंगे। इसके बाद 23 मार्च को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला होगा, जहां दुनिया की दो बेहतरीन टीमें आमने-सामने होंगी। भारतीय टीम की नजर अब वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर टिकी है और फैंस को उम्मीद है कि भारत एक बार फिर विश्व विजेता बनेगा।