आईसीसी वनडे रैंकिंग : शीर्ष पर पहुंचीं स्मृति मंधाना, इंग्लैंड की कप्तान को पछाड़ा

  • Post By Admin on Sep 16 2025
आईसीसी वनडे रैंकिंग : शीर्ष पर पहुंचीं स्मृति मंधाना, इंग्लैंड की कप्तान को पछाड़ा

नई दिल्ली : वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर दिया है। रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई अर्धशतकीय पारी ने मंधाना को इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट से आगे निकाल दिया।

14 सितंबर को न्यू चंडीगढ़ में खेले गए मुकाबले में स्मृति मंधाना ने 63 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के और 6 चौके शामिल थे। इस प्रदर्शन के कारण उन्हें सात रेटिंग अंक मिले और अब मंधाना चार अंक की बढ़त के साथ रैंकिंग में शीर्ष पर हैं।

इसी मैच में सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल ने 96 गेंदों में 64 रन की पारी खेली और चार पायदान की छलांग लगाकर 42वें स्थान पर पहुंच गई हैं। 54 रन की पारी खेलने वाली हरलीन देओल पांच पायदान ऊपर चढ़कर 43वें स्थान पर आ गईं।

ऑस्ट्रेलियाई पारी में बेथ मूनी ने 74 गेंदों में नाबाद 77 रन बनाए और पांचवें स्थान पर पहुंची। उनके अलावा एनाबेल सदरलैंड चार पायदान, जबकि फोएबे लिचफील्ड 13 पायदान ऊपर चढ़कर संयुक्त रूप से 25वें स्थान पर पहुंची। लिचफील्ड ने 80 गेंदों में 88 रन बनाकर अपनी टीम की शीर्ष स्कोरर रही।

इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 281 रन बनाए, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 44.1 ओवर में जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। सीरीज के अगले मुकाबले 17 और 20 सितंबर को खेले जाएंगे। इसके बाद 30 सितंबर से महिला वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होगा।