टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ को कितनी मिलती है सैलरी, जानिए कोच से लेकर जिम ट्रेनर तक की कमाई
- Post By Admin on Apr 18 2025

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम की सफलता के पीछे न सिर्फ खिलाड़ी बल्कि बैकएंड में काम करने वाले सपोर्ट स्टाफ की भी अहम भूमिका होती है। मैदान पर चमकते सितारों को तैयार करने वाले ये लोग पर्दे के पीछे रहकर कड़ी मेहनत करते हैं और उनकी मेहनत के बदले में बीसीसीआई उन्हें मोटी सैलरी भी देता है। हाल ही में रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि बीसीसीआई ने सपोर्ट स्टाफ में बड़े बदलाव करते हुए सहायक कोच अभिषेक नायर समेत तीन सदस्यों को बाहर का रास्ता दिखाया है। इनमें जिम ट्रेनर भी शामिल हैं, जिनकी सालाना सैलरी करोड़ों में थी।
बीसीसीआई के नए हेड कोच गौतम गंभीर को टीम की कमान सौंपी गई है और उनकी सालाना सैलरी करीब 12 करोड़ रुपये बताई जा रही है। वहीं बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग कोच को हर साल 3 से 4 करोड़ रुपये तक की सैलरी दी जाती है। सपोर्ट स्टाफ में शामिल फिटनेस ट्रेनर और फिजियोथेरेपिस्ट को भी बीसीसीआई अच्छी रकम अदा करता है, जिन्हें सालाना 1.5 से 2 करोड़ रुपये तक दिए जाते हैं। इसके अलावा वीडियो एनालिस्ट और तकनीकी स्टाफ को 50 लाख से 1 करोड़ रुपये की सैलरी दी जाती है।
जहां एक ओर खिलाड़ी मैदान पर अपना जलवा बिखेरते हैं, वहीं उनके पीछे खड़े ये प्रशिक्षक और विशेषज्ञ उनकी तैयारी को निखारने का काम करते हैं। टीम की फिटनेस, रणनीति, विश्लेषण और तकनीकी मजबूती इन्हीं लोगों के हाथ में होती है।
वहीं अगर बात करें खिलाड़ियों की तो बीसीसीआई उन्हें चार अलग-अलग श्रेणियों में बांटकर सालाना कॉन्ट्रैक्ट देता है। A+ कैटेगरी में शामिल खिलाड़ियों को 7 करोड़, A में 5 करोड़, B में 3 करोड़ और C कैटेगरी में खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपये सालाना सैलरी दी जाती है। इसके अलावा टेस्ट, वनडे और टी20 मैच की फीस अलग से दी जाती है।
कुल मिलाकर क्रिकेट के इस बड़े खेल में जितनी अहम भूमिका खिलाड़ियों की होती है, उतनी ही जिम्मेदारी उनके पीछे काम कर रहे स्टाफ की भी होती है। बीसीसीआई भी इस बात को भली-भांति समझता है और उन्हें उनकी मेहनत के अनुसार सैलरी देकर प्रोत्साहित करता है।