कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, युवाओं में जोश और अनुशासन का संदेश
- Post By Admin on Jan 17 2026
लखीसराय : जिला लखीसराय के हलसी प्रखंड अंतर्गत सिंहपुर गांव में शनिवार को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के तत्वावधान में कबड्डी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती से 23 जनवरी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती तक चल रहे विशेष अभियान “चलो खेलें कबड्डी, हिंदू युवाओं को बलवान करें” के अंतर्गत आयोजित की गई।
प्रतियोगिता में आसपास के कई गांवों की कबड्डी टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे पूरे क्षेत्र में खेल भावना और उमंग का माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम की अध्यक्षता बजरंग दल के जिला संयोजक अमन आनंद एवं सह संयोजक सन्नी सुमन ने की, जबकि संचालन विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री बंटी कुमार द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष परशुराम ने खिलाड़ियों और युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कबड्डी जैसे पारंपरिक खेल युवाओं को शारीरिक एवं मानसिक रूप से सशक्त बनाते हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य युवाओं में संघर्ष, अनुशासन और राष्ट्रसेवा की भावना विकसित करना है, ताकि वे समाज और देश की रक्षा के लिए सदैव तैयार रहें। साथ ही उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील करते हुए इसे समाज के लिए अभिशाप बताया।
प्रतियोगिता में ग्राम हलसी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सिंहपुर की टीम उपविजेता रही। आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय खेल प्रेमियों के साथ-साथ विहिप प्रखंड मंत्री जवाहर सिन्हा, युवराज कुमार, गुलशन कुमार, आदित्य सिंह, अनुराग कुमार, सत्यम कुमार, अमरजीत, निशांत, राजू, बादल, ओम, सुधांशु, विशाल, अमन, आशीष, लक्की ललित, सोनू, बादल सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका रही।