ऋषभ पंत की एक गलती से लखनऊ के हाथ से फिसला मैच, दिल्ली ने 1 विकेट से दर्ज की रोमांचक जीत
- Post By Admin on Mar 25 2025

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में सोमवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को महज 1 विकेट से हरा दिया। लखनऊ ने मैच में 210 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था, लेकिन आखिरी ओवर में हुई एक बड़ी गलती पूरी टीम पर भारी पड़ गई।
मैच आखिरी ओवर तक पहुंचा, जब दिल्ली को जीत के लिए 6 रन चाहिए थे और लखनऊ जीत से बस एक विकेट दूर था। इसी ओवर में कप्तान ऋषभ पंत से स्टंपिंग का एक आसान मौका छूट गया, जो लखनऊ की हार की सबसे बड़ी वजह बना।
ऐसे छूटा मैच लखनऊ के हाथ से:
दिल्ली ने 19 ओवर में 9 विकेट खोकर 204 रन बना लिए थे। लखनऊ ने शाहबाज अहमद को आखिरी ओवर थमाया। ओवर की पहली ही गेंद पर मोहित शर्मा स्ट्राइक पर थे और पंत के पास स्टंपिंग का मौका आया, लेकिन वह गेंद को पकड़ नहीं सके और मैच वहीं लखनऊ के हाथ से फिसल गया।
इसके बाद दिल्ली के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने कमाल कर दिया। तीसरी गेंद पर उन्होंने शानदार छक्का जड़कर दिल्ली को जीत दिला दी। आशुतोष ने इस मुकाबले में 31 गेंदों में नाबाद 66 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल रहे।
आईपीएल 2025 सीजन के पिछले मुकाबले:
- पहला मुकाबला केकेआर और आरसीबी के बीच हुआ था, जिसमें आरसीबी ने 7 विकेट से जीत दर्ज की।
- दूसरे मैच में हैदराबाद ने राजस्थान को 44 रनों से हराया।
- तीसरे मुकाबले में मुंबई और चेन्नई आमने-सामने थे, जिसे चेन्नई ने अपने नाम किया।