सब जूनियर खो-खो खिलाड़ियों के लिए जिला स्तरीय ओपन ट्रायल आयोजित

  • Post By Admin on Jan 18 2026
सब जूनियर खो-खो खिलाड़ियों के लिए जिला स्तरीय ओपन ट्रायल आयोजित

लखीसराय : नगर परिषद सूरजगढ़ा स्थित प्लस टू पब्लिक हाई स्कूल के खेल मैदान में रविवार को सब जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग के लिए जिला स्तरीय टीम चयन हेतु ओपन ट्रायल का आयोजन किया गया। यह आयोजन लखीसराय जिला खो-खो संघ के जिला सचिव अमित कुमार की देखरेख में संपन्न हुआ।

जिला खो-खो एसोसिएशन के सचिव अमित सिंह राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि चयनित खिलाड़ी आगामी 27 एवं 28 जनवरी को मुंगेर में आयोजित सब जूनियर खो-खो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लखीसराय जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। ट्रायल के माध्यम से कुल 15 बालक एवं 15 बालिका खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथियों द्वारा नारियल फोड़कर किया गया। मुख्य अतिथियों में जदयू नेता गणेश कुमार, एनडीपीएस के निर्देशक अभिषेक आनंद, वार्ड पार्षद संतोष सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सज्जन सिंह, मध्य विद्यालय टोलारपुर के शिक्षक गुंजन महतो एवं आलोक शर्मा शामिल रहे।

प्रतियोगिता के दौरान रेफरी की भूमिका नीरज सिंह क्षत्रिय एवं गुंजन कुमार ने निभाई। वहीं खेल पदाधिकारी श्री मृणाल रंजन, प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरजगढ़ा मंजुल मनोहर मधुप, जिला खो-खो अध्यक्ष टीजो थॉमस, एनडीपीएस निर्देशक अभिषेक आनंद, साईं मार्केट के मालिक सुमित गुप्ता, चैंबर ऑफ कॉमर्स सूरजगढ़ा के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल, खो-खो संरक्षक एवं समाजसेवी मोनू केडिया, वार्ड पार्षद अमृत भाई पटेल, समाजसेवी प्रेम महाजन, वार्ड पार्षद सुगा झा, गुरुधाम आवासीय विद्यालय के निदेशक अमित कुमार, गौरव कुमार, रविशंकर कुमार, जिला फुटबॉल कोच नीरज सिंह क्षत्रिय, नॉकआउट सेल्फ डिफेंस एकेडमी सूरजगढ़ा के गुंजन कुमार, सदानंद कुमार, काजल कुमारी, वर्षा कुमारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

सभी अतिथियों एवं खेल प्रेमियों ने चयनित होने वाले खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन और जीत के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।