जिला फेडरेशन कप एवं U-15 कुश्ती ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन 20 जनवरी को

  • Post By Admin on Jan 17 2026
जिला फेडरेशन कप एवं U-15 कुश्ती ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन 20 जनवरी को

लखीसराय : जिला कुश्ती संघ, लखीसराय के तत्वावधान में आगामी 20 जनवरी 2026 (मंगलवार) को गांधी मैदान खेल भवन, लखीसराय में जिला फेडरेशन कप फ्री स्टाइल पुरुष कुश्ती और U-15 आयु वर्ग (पुरुष एवं महिला) कुश्ती ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

इस प्रतियोगिता में जिले के सभी पात्र खिलाड़ियों की सहभागिता अपेक्षित है। इसका मुख्य उद्देश्य जिला स्तरीय श्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन करना है, जिन्हें आगामी बिहार राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता, जो जयनगर, मधुबनी में आयोजित होगी, में प्रतिभाग के लिए भेजा जाएगा।

वजन वर्ग का विवरण

सीनियर पुरुष फ्री स्टाइल फेडरेशन कप: 57, 61, 65, 70, 74, 79, 86, 92, 97, 125 किलोग्राम

U-15 फ्री स्टाइल (पुरुष): 38, 41, 44, 48, 52, 57, 62, 68, 75, 85 किलोग्राम

U-15 ग्रीको रोमन स्टाइल (पुरुष): 38, 41, 44, 48, 52, 57, 62, 68, 75, 85 किलोग्राम

U-15 महिला कुश्ती: 33, 36, 39, 42, 46, 50, 54, 58, 62, 66 किलोग्राम

महत्वपूर्ण निर्देश

  • सभी खिलाड़ियों के लिए आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना अनिवार्य है।
  • वजन मापन में किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी।
  • सभी खिलाड़ियों को सुबह 9:30 बजे खेल भवन में उपस्थित होना अनिवार्य है।

जिला प्रशासन और जिला कुश्ती संघ ने जिले के सभी कुश्ती खिलाड़ियों से समय पर उपस्थित होकर प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की है, ताकि प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का सही चयन हो सके और उन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिल सके।