चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 : जाने क्यूं नहीं खेल रहे श्रीलंका और वेस्टइंडीज आईसीसी टूर्नामेंट

  • Post By Admin on Feb 20 2025
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 : जाने क्यूं नहीं खेल रहे श्रीलंका और वेस्टइंडीज आईसीसी टूर्नामेंट

नई दिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इस बार कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, लेकिन इसमें श्रीलंका और वेस्टइंडीज का नाम नहीं है। इन दोनों ही टीमों को इस बार के प्रतिष्ठित आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर रखा गया है और इसके पीछे की वजह वनडे विश्व कप 2023 के परिणाम हैं।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले अब कुछ ही घंटों में शुरू होने जा रहे हैं, जिसमें पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें पहले मैच में आमने-सामने होंगी। यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में 29 साल बाद हो रहा है और इसके साथ ही यह टूर्नामेंट आठ साल बाद आयोजित हो रहा है। इस बार टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमें हिस्सा ले रही हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी में टीमों का चयन

चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल होने वाली 8 टीमों का चयन वनडे विश्व कप के आधार पर किया जाता है। 2023 के वनडे विश्व कप में भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें सेमीफाइनल तक पहुंची और इन टीमों ने अपने स्थान पक्का किया। पाकिस्तान को मेज़बान होने के नाते सीधे स्थान मिल गया, जिससे कुल पांच टीमों का चयन हो गया। इसके बाद तीन और टीमों का चयन आईसीसी वनडे रैंकिंग के आधार पर हुआ।

श्रीलंका और वेस्टइंडीज का नाम क्यों नहीं?
    
•    श्रीलंका : 2023 के वनडे विश्व कप में श्रीलंका ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और वह टॉप 8 में जगह बनाने में नाकाम रहा। श्रीलंका ने विश्व कप में नौवां स्थान प्राप्त किया, जिसके बाद उनका नाम चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल नहीं किया गया।

•    वेस्टइंडीज : वेस्टइंडीज की स्थिति और भी गंभीर रही, क्योंकि यह टीम 2023 के वनडे विश्व कप के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई। इसका मतलब यह है कि वेस्टइंडीज ने ना केवल चैंपियंस ट्रॉफी बल्कि वनडे विश्व कप में भी हिस्सा नहीं लिया।

अब आप समझ सकते हैं कि श्रीलंका और वेस्टइंडीज के क्रिकेट इतिहास के वजह से और जीत हासिल ना कर पाने से इस बार चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल रहे हैं।