कैच छोड़ने के बाद कप्तान रोहित शर्मा का प्रायश्चित, बोले मैं उसे डिनर पर ले जाऊंगा
- Post By Admin on Feb 21 2025

नई दिल्ली : भारत ने 20 फरवरी को बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शानदार आगाज किया। इस जीत के साथ भारत ने सेमीफाइनल के लिए अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। हालांकि, इस मैच के दौरान एक खास पल आया जब कप्तान रोहित शर्मा ने अक्षर पटेल की गेंद पर एक आसान कैच छोड़ दिया। यदि रोहित यह कैच पकड़ लेते तो अक्षर पटेल को हैट्रिक मिल जाती, लेकिन उनका कैच छूट गया और पटेल का हैट्रिक का सपना टूट गया।
कैच छोड़ने पर रोहित शर्मा का अफसोस
रोहित शर्मा ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में इस घटना पर खेद व्यक्त किया और मजाक में कहा कि वह अक्षर पटेल को डिनर पर ले जाएंगे, क्योंकि उन्होंने उस आसान कैच को छोड़ दिया था। रोहित ने कहा, “यह कैच मेरे लिए आसान था और मैंने जो मानक तय किए हैं, उसके हिसाब से मुझे उसे लपक लेना चाहिए था। लेकिन क्रिकेट में ऐसी चीजें होती रहती हैं।” इसके बाद उन्होंने अक्षर पटेल की गेंदबाजी और बाकी टीम के अच्छे प्रदर्शन को भी सराहा।
शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी
रोहित ने शुभमन गिल की बल्लेबाजी की भी जमकर तारीफ की। गिल ने इस मैच में 129 गेंदों पर 101 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल थे। गिल के इस शतक की बदौलत भारत ने रन-चेज में सफलता पाई और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुना गया। इस साल गिल ने चार वनडे मैचों में 120.00 की औसत से 360 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।
भारत ने बांग्लादेश को दी शिकस्त
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 228 रन बनाए। जैकर अली (68 रन) और तौहीद ह्रदय (100 रन) के बीच 154 रनों की साझेदारी ने बांग्लादेश को संकट से उबारा। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 5 विकेट और हर्षित राणा ने 3 विकेट लिए, जबकि अक्षर पटेल ने दो विकेट हासिल किए।
भारत ने रन-चेज में शानदार शुरुआत की और कप्तान रोहित शर्मा (41 रन) और शुभमन गिल (101*) की साझेदारी ने भारत को इस मैच में जीत दिलाई। केएल राहुल ने भी 41* रन बनाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। भारत ने 6 विकेट से यह मैच जीतकर अपनी चैंपियंस ट्रॉफी यात्रा को मजबूती से आगे बढ़ाया।
पाकिस्तान से अगला मुकाबला
अब भारत का अगला मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान से होगा। अगर भारत यह मैच जीतता है तो वह सेमीफाइनल में जगह बना लेगा। वहीं पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से हार का सामना करने के बाद भारत के खिलाफ इस मैच में हर हाल में जीत की जरूरत होगी।