बीसीसीआई ने ड्रीम11 से तोड़ा नाता, एशिया कप से पहले नए टाइटल स्पॉन्सर की तलाश
- Post By Admin on Aug 25 2025

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और फैंटेसी स्पोर्ट्स कंपनी ड्रीम11 के बीच स्पॉन्सरशिप करार अब खत्म हो गया है। बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि नए कानून के तहत ड्रीम11 या किसी अन्य ऑनलाइन गेमिंग कंपनी के साथ करार जारी रखना संभव नहीं है। ऐसे में बीसीसीआई अब नए लीड स्पॉन्सर की तलाश में जुट गया है।
9 सितंबर से यूएई में पुरुष टी20 एशिया कप की शुरुआत होने जा रही है, ऐसे में बीसीसीआई पर जल्द नया स्पॉन्सर तय करने का दबाव है। सैकिया ने बताया, "ड्रीम11 के हटने के बाद स्पॉन्सरशिप स्लॉट खाली हो जाएगा। हमें नए विकल्प तलाशने होंगे। इस पर विचार-विमर्श चल रहा है।"
जुलाई 2023 में ड्रीम11 ने एडटेक कंपनी बायजू की जगह भारतीय क्रिकेट टीम का लीड स्पॉन्सर बनने के लिए 358 करोड़ रुपये का तीन साल का करार किया था। इससे पहले, आईपीएल 2020 में भी ड्रीम11 ने वीवो के हटने के बाद टाइटल स्पॉन्सरशिप ली थी।
हाल ही में संसद से पारित और राष्ट्रपति की मंजूरी से लागू हुए ऑनलाइन गेमिंग (प्रमोशन और रेगुलेशन) विधेयक 2025 के बाद ड्रीम11 ने अपने प्लेटफॉर्म पर सभी पैसे आधारित गेमिंग प्रतियोगिताओं को निलंबित करने की घोषणा की थी। इसी के चलते बीसीसीआई और ड्रीम11 का गठजोड़ भी टूट गया।
अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि एशिया कप और आने वाली सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का नया स्पॉन्सर कौन बनेगा।