एशिया कप : भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा, देशभर में जश्न का माहौल
- Post By Admin on Sep 15 2025
.jpg)
नई दिल्ली : एशिया कप के हाईवोल्टेज मुकाबले में भारत ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। ‘ऑपरेशन व्हाइट बॉल’ की इस सफलता के बाद पूरा देश जश्न में डूब गया है। क्रिकेट प्रेमियों ने इसे न सिर्फ खेल की जीत माना, बल्कि सरहद पर पाकिस्तान को दिए सबक से जोड़ते हुए एक और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ करार दिया।
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीत को पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले नागरिकों को समर्पित किया। मैच में भारत ने शुरू से अंत तक दबदबा बनाए रखा और किसी भी पल पाकिस्तान को पलटवार का मौका नहीं दिया।
जीत पर देशभर में जश्न
दिल्ली, मुंबई, जम्मू, वाराणसी और मुरादाबाद समेत कई शहरों में पटाखे फोड़कर, मिठाई बांटकर और ‘भारत माता की जय’ के नारों से लोग सड़कों पर उतर आए। जम्मू के प्रशंसकों ने कहा, “चाहे आतंक के खिलाफ लड़ाई हो या क्रिकेट का मैदान, भारत हमेशा पाकिस्तान को हराता है।” मुंबई में शिवाजी पार्क पर क्रिकेट प्रेमियों ने तिरंगा लहराते हुए कहा कि यह जीत पाकिस्तान के लिए करारा जवाब है।
कुलदीप की फिरकी का कमाल
भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 127 रनों पर समेटा। कुलदीप यादव ने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 3 विकेट झटके और पाकिस्तान की कमर तोड़ दी। अक्षर पटेल ने 2, जबकि जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट लिया।
बल्लेबाजों ने दिखाया दम
लक्ष्य का पीछा करते हुए ओपनर अभिषेक शर्मा ने तेज आगाज किया। शाहीन अफरीदी की पहली दो गेंदों पर चौका और छक्का जड़कर उन्होंने 13 गेंदों पर 31 रन बनाए। शुभमन गिल 10 और तिलक वर्मा 31 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 47 रन की नाबाद कप्तानी पारी खेली और शिवम दुबे (नाबाद 10 रन) के साथ मिलकर टीम को 15.5 ओवर में ही जीत दिला दी।
मैन ऑफ द मैच
शानदार प्रदर्शन के लिए कुलदीप यादव को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। उनके कोच कपिल पांडे ने कहा, “मैंने पहले ही कहा था कि पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप का प्रदर्शन यादगार रहेगा। आज उसने देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया।”
इस जीत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि चाहे मैदान कोई भी हो, भारतीय जज्बा और दमखम पाकिस्तान पर हमेशा भारी पड़ता है।