एशिया कप 2025 : पहली बार फाइनल में भिड़ेंगी भारत-पाकिस्तान टीमें

  • Post By Admin on Sep 26 2025
एशिया कप 2025 : पहली बार फाइनल में भिड़ेंगी भारत-पाकिस्तान टीमें

नई दिल्ली : क्रिकेट प्रेमियों के लिए इस बार एशिया कप 2025 का फाइनल किसी ऐतिहासिक अवसर से कम नहीं होगा। एशिया कप के 41 साल लंबे इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है जब भारत और पाकिस्तान की टीमें खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी। 28 सितंबर को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला यह महामुकाबला दोनों देशों के करोड़ों क्रिकेट प्रशंसकों के लिए रोमांच और जोश से भरा होगा।

पहली बार भारत-पाकिस्तान फाइनल

एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी, लेकिन अब तक के 16 संस्करणों में भारत और पाकिस्तान कई बार आमने-सामने आए, मगर कभी फाइनल में भिड़ंत नहीं हुई। 2025 का यह 17वां संस्करण टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है और पहली बार इतिहास गवाह बनेगा कि चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमें खिताब के लिए आमने-सामने होंगी।

अब तक का सफर और विजेता टीमें

1984 में यूएई में खेले गए पहले एशिया कप का खिताब भारत ने श्रीलंका को हराकर जीता था। इसके बाद 1986 में श्रीलंका ने पाकिस्तान को मात देकर खिताब अपने नाम किया। 1988 और 1990 में भारत ने लगातार श्रीलंका को हराकर खिताब जीता, जबकि 1995 में भी भारतीय टीम ने अपना दबदबा कायम रखा।

1997 में श्रीलंका ने भारत को हराकर वापसी की। इसके बाद 2000 में पाकिस्तान ने बांग्लादेश में श्रीलंका को हराकर पहली बार खिताब जीता। 2004 और 2008 में श्रीलंका ने भारत और पाकिस्तान को मात देकर अपनी श्रेष्ठता साबित की। 2010 में भारत ने श्रीलंका को हराया, जबकि 2012 में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को मात देकर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया।

2014 में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर चैंपियनशिप जीती। 2016 में पहली बार टी20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में भारत ने बांग्लादेश को हराया। 2018 में यूएई में भारत ने एक बार फिर बांग्लादेश को फाइनल में शिकस्त दी। 2022 में दूसरी बार टी20 फॉर्मेट में खेले गए टूर्नामेंट में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराया। वहीं 2023 में भारत ने श्रीलंका को मात देकर आठवीं बार खिताब जीता।

किस टीम ने कितनी बार जीता एशिया कप

अब तक के इतिहास में भारत सबसे सफल टीम है, जिसने कुल 8 बार खिताब जीता है। श्रीलंका 6 बार विजेता रही है, जबकि पाकिस्तान ने अब तक 2 बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है।

फाइनल को लेकर उत्साह

क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि भारत-पाकिस्तान का यह फाइनल न केवल एशिया कप के इतिहास में बल्कि विश्व क्रिकेट में भी एक नए अध्याय की शुरुआत करेगा। दोनों टीमों के बीच हमेशा से ही तीखी प्रतिस्पर्धा रही है और ऐसे में खिताबी मुकाबले में भिड़ंत क्रिकेट प्रेमियों के लिए ऐतिहासिक पल साबित होगी।

28 सितंबर को दुबई के मैदान पर जब दोनों टीमें उतरेंगी, तो यह सिर्फ एक फाइनल नहीं बल्कि क्रिकेट इतिहास की सबसे चर्चित भिड़ंतों में से एक होगी। दुनिया भर की निगाहें इस मुकाबले पर टिकी रहेंगी और करोड़ों दर्शक टीवी व डिजिटल माध्यमों से इस ऐतिहासिक टकराव के गवाह बनेंगे।