राष्ट्रीय ताइक्वांडो में टॉप–8 तक पहुंची अमीषा, वर्ल्ड स्कूल ट्रायल के लिए चयन

  • Post By Admin on Jan 12 2026
राष्ट्रीय ताइक्वांडो में टॉप–8 तक पहुंची अमीषा, वर्ल्ड स्कूल ट्रायल के लिए चयन

लखीसराय : जिले की होनहार ताइक्वांडो खिलाड़ी अमीषा पटेल ने राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले और बिहार का नाम रोशन किया है। अंडर–38 किलोग्राम भार वर्ग में खेलते हुए अमीषा ने टॉप–8 खिलाड़ियों में स्थान बनाया है। इस शानदार उपलब्धि के साथ ही उनका चयन वर्ल्ड स्कूल सेलेक्शन ट्रायल एवं खेलो इंडिया प्रतियोगिता के लिए भी हो गया है।

69वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 6 से 11 जनवरी तक पंजाब के लुधियाना शहर में किया गया था। प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए अमीषा पटेल ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

ड्रीम ऑफ माइंड ताइक्वांडो एकेडमी के कोच बदल गुप्ता ने जानकारी दी कि अमीषा ने पहले मुकाबले में मेघालय, दूसरे में महाराष्ट्र और तीसरे मुकाबले में गोवा की खिलाड़ियों को पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला चंडीगढ़ की खिलाड़ी से हुआ, जहां कड़े संघर्ष के बाद उन्हें हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उनका प्रदर्शन अत्यंत सराहनीय रहा।

प्रतियोगिता के दौरान अमीषा के पिता अशोक पटेल भी लुधियाना में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है और विश्वास है कि अमीषा आगे और मेहनत कर बिहार के लिए पदक जीतकर लौटेगी।

कोच बदल गुप्ता ने बताया कि अमीषा पिछले सात वर्षों से निरंतर ताइक्वांडो का प्रशिक्षण ले रही हैं और लगातार राष्ट्रीय स्तर पर लखीसराय व बिहार का मान बढ़ा रही हैं। अमीषा का सपना है कि वह देश के लिए पदक जीतें और अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का राष्ट्रगान गूंजे।

अमीषा पटेल की इस सफलता से जिलेभर में खुशी और गर्व का माहौल है।