अफगानिस्तान ने मोहसिन नकवी को दे दी टेंशन, मदद के लिए ICC से लगाई गुहार
- Post By Admin on Oct 14 2025
नई दिल्ली : एशिया कप में पीसीबी चीफ को भारत से पंगा लेना भारी पड़ गया है। एशिया कप में ट्रॉफी विवाद में भारत से पंगा लेकर बैठे पीसीबी चीफ अब अफगानिस्तान को लेकर डरे हुए हैं। दरअसल, मौजूदा वक्त में सैन्य कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर है। ऐसे में अगले महीने पाकिस्तान में होने वाली ट्राई सीरीज के आयोजन पर ही खतरा मंडराने लगा है। नकवी को डर है कि कहीं अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ऐसे माहौल में अपनी टीम भेजने से ही मना ना कर दे। यही वजह है कि उन्होंने अब इस मामले में आईसीसी का दरवाजा खटखटाया है। 17 नवंबर से 29 नवंबर के बीच पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच ट्राई सीरीज खेले जाने का पहले से तय था।
आईसीसी से मदद के लिए पहुंचे नकवी
मोहसिन नकवी एसीसी के चेयरमैन होने के साथ-साथ पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं। पीसीबी अब अफगानिस्तान के साथ तनाव को देखते हुए फैली अनिश्चितताओं के बीच इमरजेंसी शेड्यल बनाने में जुटा है। हमारे सूत्रों से पता चला है कि पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने आईसीसी से एक वैकल्पिक योजना पर काम शुरू करने का अनुरोध किया है। वो चाहते हैं कि हर हाल में इस ट्राई सीरीज का आयोजन हो। इस ट्राई सीरीज से पहले 11 नवंबर को पाकिस्तान ने द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेलने के लिए पहले से निमंत्रण भेजा हुआ है। 11 से 15 नवंबर के बीच पाकिस्तान-श्रीलंका की तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने की योजना है। ऐसे में आने वाले वक्त में पीसीबी संकट से घिरता नजर आ रहा है।
नकवी ने अफगानिस्तान के खिलाफ उगला था जहर
नकवी के अफगानिस्तान के खिलाफ उगला था जहरटीटीपी जैसे संगठनों को अफगानिस्तान में एक्शन के कारण टेंशन के बीच पाकिस्तान के गृह मंत्रालय मोहसिन नकवी ने अफगानिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा था कि वो "आग और खून का खेल” खेल रहे हैं । नकवी ने अपने स्टेटमेंट में भारत का जिक्र किया था। भारत से ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बुरी तरह पिटने के बावजूूद वो खुद को विजेता बताते हुए इसी तर्ज पर अफ़ग़ानिस्तान को करारा जवाब देने की धमकी देने लगे। यही वजह है कि नकवी को लेकर अफगानिस्तान के लोगों और सरकार में काफी ज्यादा गुस्सा है।