मंगलवार को करें हनुमान जी को प्रसन्न, इन उपायों से जीवन में आएगी सुख-समृद्धि

  • Post By Admin on Sep 01 2025
मंगलवार को करें हनुमान जी को प्रसन्न, इन उपायों से जीवन में आएगी सुख-समृद्धि

नई दिल्ली : भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मंगलवार का दिन विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस दिन सूर्य सिंह राशि में और चंद्रमा धनु राशि में स्थित होंगे। साथ ही, दिन का अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:55 बजे से दोपहर 12:46 बजे तक रहेगा, जबकि राहुकाल दोपहर 3:31 बजे से 5:06 बजे तक रहेगा।

ज्योतिष के अनुसार, मंगलवार और विशेष नक्षत्रों के संयोग में विडाल योग बन सकता है, जिसे अशुभ माना जाता है। ऐसे समय में सगाई, विवाह या गृह प्रवेश जैसे शुभ कार्य टालना चाहिए, क्योंकि सफलता में देरी या कठिनाइयां आ सकती हैं। मानसिक और शारीरिक अशांति से बचने के लिए इस दिन हनुमान जी की पूजा अत्यंत लाभकारी मानी जाती है।

त्रयोदशी तिथि के साथ मंगलवार पड़ने के कारण व्रत रखने और हनुमान जी की आराधना करने का विशेष महत्व है। स्कंद पुराण के अनुसार, इस दिन भगवान हनुमान का जन्म हुआ था। भक्त विधि-विधान से पूजा करके उनकी कृपा प्राप्त कर सकते हैं।

पूजा के लिए सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर नित्यकर्म और स्नान करने के बाद पूजा स्थल को साफ करें। लाल कपड़े की चौकी पर हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित करें। हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करें और सिंदूर, लाल फूल, चमेली का तेल तथा प्रसाद चढ़ाएं। आरती के बाद आचमन कर आसन को प्रणाम करें और प्रसाद ग्रहण करें। शाम को भी हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करना लाभकारी होता है।

व्रत के दौरान केवल एक बार भोजन करें और नमक का सेवन न करें। ऐसा करने से शक्ति और साहस में वृद्धि होती है, साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि आती है। मान्यता है कि नियमपूर्वक हनुमान जी की पूजा करने से वे जल्दी प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं।