धनतेरस पर खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त
- Post By Admin on Oct 29 2024

नई दिल्ली : धनतेरस का त्योहार कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. पंचांग के अनुसार, इस साल धनतेरस का त्योहार, मंगलवार 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा.माना जाता है कि धनतेरस के दिन के दिन धन्वंतरि देव और कुबेर की पूजा करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है. पंचांग के अनुसार, हर बार की तरह इस साल भी धनतेरस पर राहु काल का साया रहेगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि धनतेरस के दिन राहु काल का समय क्या रहेगा. साथ ही खरीदारी के लिए सबसे शुभ मुहूर्त क्या है.
धनतेरस पर कब से कब तक है राहु काल
पचांग के अनुसार, धनतेरस पर यानी मंगलवार, 29 अक्टूबर को राहु काल दोपहर 2 बजकर 52 मिनट से लेकर शाम 4 बजकर 22 मिनट तक रहेगा. ऐसे में राहु काल के दौरान शुभ कार्य या खरीदारी करने से बचें. राहु काल में खरीदारी करना अशुभ माना गया है.
धनतेरस पर खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त क्या है
धनतेरस पर खरीदारी के लिए पहला शुभ मुहूर्त (अभिजीत मुहूर्त) सुबह 11 बजकर 42 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 27 मिनट तक रहेगा. इस शुभ मुहूर्त में वाहन, नया घर, प्रॉपर्टी, इत्यादि खरीद सकते हैं. इसके अलावा इस दौरान किसी भी प्रकार का शुभ या नया कार्य आरंभ कर सकते हैं.
धनतेरस पर दूसरा शुभ मुहूर्त शाम 6 बजकर 36 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 32 मिनट तक रहेगा. प्रदोष काल का यह शुभ मुहूर्त खरीदारी के लिए अंतिम मुहूर्त होगा. इस शुभ मुहूर्त में सोने-चांदी, आभूषण, वाहन, बर्तन, सजावट के सामान इत्यादि खरीद सकते हैं.