तीसरे चरण में नाम वापस लेने की आज आखिरी तिथि

  • Post By Admin on Apr 22 2024
तीसरे चरण में नाम वापस लेने की आज आखिरी तिथि

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए सोमवार को नाम वापस लेने की आखिरी तिथि है। ऐसे में दोपहर तीन बजे के बाद पता चल पायेगा कि कितने उम्मीदवार तीसरे चरण में चुनाव लड़ेंगे और कितने पीछे हट गए। 54 नामांकन पत्र जांच में सही पाए गए हैं। इनमें तीसरे चरण की पांच लोकसभा क्षेत्रों में झंझारपुर में 10, सुपौल में 15, मधेपुरा में 8, अररिया में 9 एवं खगड़िया में 12 अभ्यर्थी हैं। अब देखना यह है कि अंतिम रूप में कितने प्रत्याशी मैदान में रहते हैं।

सात मई को तीसरे चरण का मतदान होना है। इस चरण में सभी सीट पर वर्तमान में राजद के सांसद हैं। अररिया सीट से भाजपा के प्रदीप सिंह सांसद हैं। खगड़िया लोजपा के खाते में है। वहीं, झंझारपुर, सुपौल एवं मधेपुरा से जदयू के सांसद हैं। वहीं, चौथे चरण के लिए नामांकन की प्रकिया प्रारंभ है। इस चरण में नामांकन के लिए पर्चा 25 अप्रैल तक स्वीकार किए जाएंगे। पांचवें चरण की नामांकन प्रक्रिया 26 अप्रैल से प्रारंभ होगी। इस चरण में सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर सीट पर चुनाव होना है। छठे चरण की 29 अप्रैल व सातवें का नोटिफिकेशन सात मई को आयोग जारी करेगा। निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन करने वाले दलों, उनके कार्यकर्ताओं व प्रत्याशियों से जुड़ी सूचना एप तथा हेल्पलाइन नंबर पर भेजने की अपील की है। आयोग सूचना भेजने वालों की पहचान गोपनीय रखेगा। अबतक विभिन्न मामलों में 50 से अधिक प्राथमिकी विभिन्न दलों के पदाधिकारी और प्रत्याशियों पर हो चुकी है।