जन सुराज पार्टी के संविधान में होगा राइट टू रिकॉल का प्रावधान : प्रशांत किशोर

  • Post By Admin on Sep 18 2024
जन सुराज पार्टी के संविधान में होगा राइट टू रिकॉल का प्रावधान : प्रशांत किशोर

पटना : जन सुराज अभियान 2 अक्टूबर को पार्टी का रूप लेने जा रहा है। इससे पहले प्रशांत किशोर ने पार्टी की योजनाओं की जानकारी देते हुए एक महत्वपूर्ण ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि जन सुराज देश की पहली पार्टी होगी जो अपने संविधान में "राइट टू रिकॉल" यानी चुने हुए प्रतिनिधियों को कार्यकाल के दौरान वापस बुलाने का प्रावधान जोड़ेगी।

प्रशांत किशोर ने स्पष्ट किया कि जन सुराज अपने संविधान में यह व्यवस्था शामिल करेगा, जिससे मतदाता अपने चुने हुए प्रतिनिधियों को उनके कार्यकाल के आधे समय यानी ढाई वर्ष के बाद वापस बुला सकेंगे, अगर वे जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरते हैं।

उन्होंने कहा, “हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे प्रतिनिधि जनता के प्रति पूरी तरह से जवाबदेह रहें। अगर किसी जनप्रतिनिधि के खिलाफ निश्चित प्रतिशत मतदाता अविश्वास प्रस्ताव लाते हैं, तो जन सुराज उस प्रतिनिधि को इस्तीफा देने पर मजबूर कर देगा। यह प्रतिशत क्या होगा, इस पर संविधान सभा में चर्चा चल रही है और 2 अक्टूबर को इसे आधिकारिक रूप से पार्टी के प्रावधानों में शामिल कर लिया जाएगा।”

प्रशांत किशोर ने कहा कि यह प्रावधान अभी देश में कानूनी रूप से लागू नहीं है, लेकिन जन सुराज अपने सभी प्रतिनिधियों पर इसे अनिवार्य रूप से लागू करेगा। इससे जनता के प्रतिनिधियों की जवाबदेही और भी सुनिश्चित की जा सकेगी।