लोकसभा में हंगामा : मानसून सत्र के दौरान विपक्ष की आवाज दबाने के आरोप, कांग्रेस ने जताई तीखी नाराज़गी

  • Post By Admin on Jul 21 2025
लोकसभा में हंगामा : मानसून सत्र के दौरान विपक्ष की आवाज दबाने के आरोप, कांग्रेस ने जताई तीखी नाराज़गी

नई दिल्ली : संसद के मानसून सत्र के दौरान सोमवार को लोकसभा में एक बार फिर सत्ता और विपक्ष के बीच तीखी तकरार देखने को मिली। कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सदन में अपनी बात रखने की अनुमति न मिलने पर नाराजगी जताई। उन्होंने सवाल उठाया कि जब सरकार के मंत्री लगातार बोल सकते हैं, तो विपक्ष के नेता को अपनी बात रखने से क्यों रोका जा रहा है?

राहुल गांधी ने सदन में स्पष्ट शब्दों में कहा, "सवाल यह है कि सरकार के लोग सदन में बोल सकते हैं, लेकिन विपक्ष के किसी नेता को बोलने नहीं दिया जाता। मैं विपक्ष का नेता हूं, मुझे कभी बोलने ही नहीं दिया जाता। यह मेरा हक है। परंपरा कहती है कि अगर सरकार की ओर से लोग बोल सकते हैं, तो हमें भी बोलने की जगह मिलनी चाहिए।"

राहुल के इस बयान के साथ ही विपक्षी सदस्यों ने डेस्क थपथपाकर उनका समर्थन किया। इसी बीच कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी अपने भाई के बयान का समर्थन करते हुए कहा, "अगर सरकार चर्चा के लिए तैयार है, तो उन्हें विपक्ष के नेता को बोलने देना चाहिए। वह (राहुल गांधी) बोलने के लिए खड़े हुए हैं, इसलिए उन्हें बोलने दिया जाना चाहिए।"

सत्र की शुरुआत से ही विपक्ष सरकार पर यह आरोप लगाता रहा है कि उसे अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया जा रहा, जबकि सरकार का कहना है कि विपक्ष सत्र को व्यवस्थित रूप से नहीं चलने देना चाहता और केवल हंगामा कर रहा है।

विशेषज्ञों का मानना है कि यह टकराव आने वाले महत्वपूर्ण विधेयकों की बहस और पारित करने की प्रक्रिया को प्रभावित कर सकता है। ऐसे में संसदीय मर्यादाओं और संवाद की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक महसूस की जा रही है।