राहुल गांधी का हमला : मोदी जी ये 5 करोड़ किसकी सेफ से निकला है

  • Post By Admin on Nov 20 2024
राहुल गांधी का हमला : मोदी जी ये 5 करोड़ किसकी सेफ से निकला है

नई दिल्ली : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर महाराष्ट्र के एक होटल में पैसे बांटने का आरोप लगने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने तावड़े के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मोदी जी, ये 5 करोड़ रुपये किसकी सेफ से निकले हैं?”

राहुल गांधी का यह बयान भाजपा पर भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर उनकी पार्टी की लगातार स्थिति को और अधिक तीव्र करने के संदर्भ में था। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल किया कि अगर उनके पार्टी के नेता अवैध धन का लेन-देन कर रहे हैं, तो क्या वे इसकी जिम्मेदारी लेंगे और इसे ठीक करने के लिए कदम उठाएंगे।

कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि तावड़े के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बावजूद भाजपा की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, जो कि एक बड़ा सवाल खड़ा करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं का इस तरह का भ्रष्टाचार उनके गहरे दावे को साबित करता है कि सरकार में बैठे लोग जनता के पैसे का ग़लत इस्तेमाल कर रहे हैं। विनोद तावड़े पर लगे आरोपों के बाद राजनीति में गर्मा-गर्मी बढ़ गई है, और विपक्षी दल भाजपा से जवाब मांग रहे हैं। अब देखना होगा कि इस मामले में भाजपा और सरकार क्या कदम उठाती है।