पूजा पाठ और रोड शो किया, लेकिन नामांकन नहीं कर पाईं CM आतिशी, जानें क्या है कारण
- Post By Admin on Jan 13 2025

नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) की कालकाजी सीट से उम्मीदवार आतिशी ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करने का प्लान टाल दिया। हालांकि, उन्होंने दिन की शुरुआत कालकाजी मंदिर में पूजा-अर्चना से की और मां कालका का आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने भव्य रोड शो किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। लेकिन शाम तक नामांकन दाखिल नहीं कर पाईं। अब वह मंगलवार को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर अपना नामांकन दाखिल करेंगी।
सोमवार को आतिशी ने नामांकन से पहले एक विशाल रोड शो आयोजित किया। इस दौरान उनके साथ आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे। रोड शो के बाद आतिशी ने चुनाव आयोग पहुंचकर दिल्ली की वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की शिकायत दर्ज कराई। इन व्यस्तताओं के चलते वह निर्धारित समय शाम 3 बजे तक नामांकन नहीं भर सकीं।
सुबह आतिशी ने कालकाजी मंदिर जाकर मां कालका का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा, “मैं आज अपना नामांकन दाखिल करने जा रही हूं। इससे पहले मैं मां कालका का आशीर्वाद लेने आई हूं। कालकाजी और दिल्ली की जनता ने मुझे बहुत स्नेह और समर्थन दिया है, जिसके लिए मैं आभार प्रकट करती हूं।”
आतिशी के रोड शो में बड़ी संख्या में समर्थकों ने भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कहा, “दिल्ली के लोगों के दिल में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल जी बसे हुए हैं। पिछले पांच साल में हमने शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों में जो काम किए हैं उसी के आधार पर लोग हमें वोट देंगे।”
रोड शो में शामिल मनीष सिसोदिया ने आप को मिल रहे भारी जनसमर्थन का दावा किया। उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल की टीम हर परिस्थिति में जनता के लिए काम करती है। भाजपा के पास गाली देने के अलावा कुछ नहीं है। जबकि हमारे पास जनता के लिए किए गए कामों की लंबी सूची है।” उन्होंने भाजपा पर कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी निभाने में विफल रहने का आरोप लगाया।
अब आतिशी मंगलवार को मकर संक्रांति के दिन अपना नामांकन दाखिल करेंगी। आप की रणनीति इस शुभ दिन को चुनावी प्रक्रिया के लिए चुनने की है, ताकि जनता का सकारात्मक संदेश मिले।