प्रशांत किशोर का वादा, सरकार बनी तो शिक्षा और रोजगार पर देंगे जोर 

  • Post By Admin on Oct 03 2024
प्रशांत किशोर का वादा, सरकार बनी तो शिक्षा और रोजगार पर देंगे जोर 

पटना : चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बुधवार को पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में अपनी जन सुराज पार्टी की औपचारिक घोषणा की। साथ ही उन्होंने मधुबनी के मनोज भारती को पार्टी का पहला नेता और कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया। 

इस अवसर पर उन्होंने कई बड़े ऐलान किए, जिनमें सबसे प्रमुख था शराबबंदी को खत्म करने का वादा। उन्होंने कहा कि जन सुराज पार्टी की सरकार बनने के 15 मिनट के भीतर शराबबंदी खत्म कर दी जाएगी, और इससे होने वाले राजस्व का पूरा उपयोग राज्य के शिक्षा क्षेत्र में किया जाएगा। 

प्रशांत किशोर ने कहा कि शराबबंदी से बिहार को हर साल 20 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है, जबकि यह राशि शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव लाने के लिए इस्तेमाल की जा सकती है। शराबबंदी खत्म होने से अगले 20 वर्षों में 4 से 5 लाख करोड़ रुपये का राजस्व आ सकता है, जिसका इस्तेमाल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था के लिए किया जाएगा। 

नई शिक्षा नीति और रोजगार की गारंटी

प्रशांत किशोर ने शिक्षा के क्षेत्र में सुधार को अपनी पार्टी की प्रमुख प्राथमिकता बताया और कहा कि उनकी सरकार एक नई शिक्षा नीति लेकर आएगी, जो हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की गारंटी देगी। इसके साथ ही उन्होंने युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने पर जोर दिया। उनका मानना है कि बिहार के बैंकों में जमा धन का पूरा लाभ राज्य को नहीं मिल रहा है। हर साल 4.61 लाख करोड़ रुपये बिहार के बैंकों में जमा होते हैं, लेकिन बैंकों द्वारा केवल 1.61 लाख करोड़ रुपये का ही कर्ज राज्य में बांटा जाता है। शेष पैसे को अन्य राज्यों में ऋण के रूप में बांटता है।  प्रशांत किशोर ने कहा कि यदि यह राशि राज्य में सही तरीके से बांटी जाए, तो युवाओं के लिए रोजगार के बड़े अवसर पैदा किए जा सकते हैं।

बुजुर्गों और किसानों के लिए योजनाएं

प्रशांत किशोर ने बुजुर्गों के लिए हर महीने 2 हजार रुपये की पेंशन योजना की घोषणा की, जिसका खर्च 6 हजार करोड़ रुपये होगा और यह राशि राज्य के ढाई लाख करोड़ रुपये के बजट से आसानी से जुटाई जा सकती है। महिलाओं को आर्थिक सहायता के लिए ब्याज दर में भी राहत दी जाएगी। इसके अलावा, उन्होंने किसानों के लिए मनरेगा योजना से मुफ्त मजदूरों की व्यवस्था करने का वादा किया, जिसके लिए 10 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान हो सकता हैं। 

राजनीति में नई धुरी बनने का दावा

प्रशांत किशोर ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि अब तक राज्य की जनता ने मंदिर, बिजली और सड़क के मुद्दों पर वोट दिया है, लेकिन अब तक रोजगार और शिक्षा पर वोट नहीं दिया है। अब इस पर वोट दे। उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में बिहार राजनीति की धुरी बन जाएगा और पूरे देश की नजर बिहार पर ही होंगी।