पीके का मास्टर स्ट्रोक : सत्ता में आए तो 15 साल से कम उम्र के बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाएगी सरकार
- Post By Admin on Aug 30 2024
पटना : जन सुराज के शिल्पकार प्रशांत किशोर ने बिहार की शिक्षा और वृद्धावस्था पेंशन व्यवस्था को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि उनके सत्ता में आते ही 15 साल से कम उम्र के बच्चों की शिक्षा का पूरा खर्च, जिसमें किताबें, यूनिफॉर्म और अन्य आवश्यकताएं शामिल हैं, सरकार द्वारा उठाया जाएगा। यह व्यवस्था न केवल सरकारी स्कूलों में बल्कि प्राइवेट स्कूलों में भी लागू होगी। प्रशांत किशोर ने कहा कि ऐसी व्यवस्था अभी तक देश के किसी भी राज्य में नहीं है, और इसे बिहार में लागू कर पूरे देश के लिए एक मिसाल पेश की जाएगी।
उन्होंने नीतीश कुमार की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार हर साल शिक्षा के नाम पर 50 हज़ार करोड़ रुपये खर्च कर रही है, लेकिन इन पैसों का उपयोग सही तरीके से नहीं हो रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि इतने बड़े बजट के बावजूद, क्या 50 बच्चे भी सही से पढ़ पाए हैं? प्रशांत किशोर ने वादा किया कि जन सुराज इन 50 हज़ार करोड़ रुपये को सही दिशा में खर्च करेगा और बच्चों को अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करेगा, ताकि वे 15 साल की उम्र के बाद सरकार और समाज पर बोझ न बनें।
इसके साथ ही, प्रशांत किशोर ने वृद्धावस्था पेंशन को लेकर भी बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से अधिक उम्र के हर महिला और पुरुष को मासिक 2000 रुपये की पेंशन दी जाएगी। उन्होंने मौजूदा नीतीश सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि वर्तमान में सरकार महंगाई के इस दौर में सिर्फ 400 रुपये देकर कोई एहसान नहीं कर रही है। 400 रुपये में जीवन व्यापन करना असंभव है, और इसलिए जन सुराज यह सुनिश्चित करेगा कि हमारे बुजुर्गों को उनकी जरूरत के अनुसार पेंशन मिल सके।
प्रशांत किशोर के इस ऐलान से बिहार की राजनीति में एक नई बहस छिड़ गई है। उनका दावा है कि जन सुराज की सरकार बनने के बाद यह सभी वादे जमीन पर उतार दिए जाएंगे, जिससे बिहार के बच्चों और बुजुर्गों का भविष्य सुरक्षित हो सके।