बिहार में पीके की जन सुराज पार्टी की शुरुआत आज 

  • Post By Admin on Oct 02 2024
बिहार में पीके की जन सुराज पार्टी की शुरुआत आज 

पटना : आज बिहार की राजनीति में एक नई राजनीतिक दल की शुरुआत होने जा रही है, क्योंकि प्रशांत किशोर उर्फ पीके के जन सुराज अभियान को औपचारिक रूप से एक राजनीतिक दल में परिवर्तित किया जाएगा। प्रशांत किशोर, जो पिछले दो वर्षों से राज्यभर में पदयात्रा कर रहे थे, आज पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में अपनी नई पार्टी के गठन का  कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। यह महत्वपूर्ण आयोजन दोपहर 2 बजे से शुरू होगा, जिसमें जन सुराज से जुड़े राज्यभर के लोग शामिल हो रहे हैं।

जन सुराज पार्टी के गठन से पहले ही सीतामढ़ी के पूर्व सांसद सीताराम यादव और पूर्व मंत्री रघुनाथ पांडे की बहू विनिता विजय ने भी जन सुराज का दामन थामा हैं, जिससे पार्टी को और मजबूती मिली है। प्रशांत किशोर के नेतृत्व में चल रहे इस आंदोलन को बिहार के विभिन्न हिस्सों से भारी जनसमर्थन मिल रहा है, जो उनके राजनीतिक दल को एक सशक्त विकल्प के रूप में देख रहा है।

आज के इस समारोह में जन सुराज पार्टी के नेता, नेतृत्व परिषद, संविधान और चुनाव चिह्न की भी घोषणा की जाएगी। हालांकि, प्रशांत किशोर पहले ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि वे खुद पार्टी का नेतृत्व नहीं करेंगे। उनका दावा है कि यह पार्टी बिहार के एक करोड़ लोगों की साझेदारी से बनाई गई है। जन सुराज की नींव 5 मई 2022 को रखी गई थी, और इसके तहत प्रशांत किशोर ने 2 अक्टूबर 2022 से पूरे बिहार में पदयात्रा शुरू की थी। 

अब तक पीके ने 17 जिलों में लगभग 5,000 किलोमीटर की पदयात्रा पूरी की है, जिसमें उन्होंने 5,500 से अधिक गांवों का दौरा किया। आज के समारोह में पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न से भी पर्दा उठेगा, और ऐसे कयास लगाया जा रहे है कि पार्टी का नाम 'जन सुराज' ही रखा जाएगा।