पीके पहले संस्कृति नष्ट करेंगे फिर रोजगार की बात करेंगे : बीजेपी

  • Post By Admin on Oct 04 2024
पीके पहले संस्कृति नष्ट करेंगे फिर रोजगार की बात करेंगे : बीजेपी

पटना : बिहार में जन सुराज अभियान के संस्थापक प्रशांत किशोर ने पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में बीते 2 अक्टूबर को पार्टी का औपचारिक ऐलान कर दिया है। पार्टी गठन के पहले ही दिन प्रशांत किशोर ने बिहार की महिलाओं को एक बड़ा झटका दिया है। प्रशांत किशोर ने ऐलान किया है कि अगर उनकी सरकार बनी तो बिहार से शराबबंदी तुरंत हटा दी जाएगी। इस बात पर बिहार की सियासत गरमा गई है।

बिहार  के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इस पर ऐतराज जताया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, कुछ राजनीतिक दल बिहार के लोगों को शराब पिलाकर कहना चाहते हैं कि वे विकास करेंगे। तो मुझे नहीं पता कि क्या यह उनकी सोच हो सकती है कि पहले वे संस्कृति को नष्ट करेंगे और फिर रोजगार की बात करेंगे। यह मुझे थोड़ा अजीब लगता है। 

वही, बृजबिहारी प्रसाद हत्याकांड में बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला और उसके सहयोगी मंटू तिवारी को आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने पर भाजपा नेता ने कहा कि यह सुप्रीम कोर्ट का फैसला है। यह न्यायिक फैसला है। यह सुप्रीम कोर्ट का आदेश है। सुप्रीम कोर्ट का आदेश सभी को स्वीकार्य है।

बिहार में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है। इसको लेकर दिलीप जायसवाल ने कहा कि, राजस्व विभाग की ओर से हम बाढ़ पीड़ितों को आश्वस्त करते हैं कि अगर बाढ़ में आपकी जमीन के कागजात नष्ट हो गए हैं, तो आपके कागजात उपलब्ध कराना राजस्व विभाग की जिम्मेदारी है। पीड़ितों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। 

साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव को लेकर कहा कि, बाढ़ के दौरान तेजस्वी यादव गायब हैं। तेजस्वी यादव को अभी बाढ़ प्रभावित इलाके में होना चाहिए था। उन्हें जनता से प्यार नहीं है। वे विदेश में रहकर सिर्फ ट्विटर पर पोस्ट कर रहे हैं। जनता उनकी आदतों को पहचान चुकी है। 

गौरतलब है क‍ि पार्टी लॉन्च करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा था क‍ि अगर राज्य में हमारी सरकार बनती है, तो एक घंटे के अंदर हम शराबबंदी की नीति को उखाड़ फेंकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि इस पैसे का इस्तेमाल बिहार में शिक्षा के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने और रोजगार के लिए किया जाएगा।