पी. के. की नीतियों से प्रभावित होकर दर्जनों लोग हुए जन सुराज पार्टी में शामिल

  • Post By Admin on Nov 21 2024
पी. के. की नीतियों से प्रभावित होकर दर्जनों लोग हुए जन सुराज पार्टी में शामिल

मोतिहारी : जन सुराज पार्टी एक राजनैतिक दल के साथ-साथ बिहार एवं देश की राजनैतिक धारा में आमूलचूल परिवर्तन का संवाहक भी है. बिहार की जनता अब जन सुराज को तीसरे विकल्प के रुप में देख रही है. उक्त बातें जन सुराज पार्टी प्रदेश कार्यवाहक समिति के सदस्य सुबोध कुमार तिवारी ने कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के पकड़ी दीक्षित पंचायत अन्तर्गत मिरचैया गांव में पार्टी की ओर से आयोजित आम सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि राजनैतिक रुप से बिहार की धरती काफी उर्वरा है, लेकिन विकल्प नहीं मिलने के कारण यहां सत्ता एवं व्यवस्था का परिवर्तन नहीं हो पा रहा था. उन्होंने कहा कि जन सुराज के सूत्राधार प्रशांत किशोर ने गांधी जी की कर्मस्थली चंपारण से पद यात्रा की शुरुआत कर बिहार की जनता को जगा दिया है. प्रशांत किशोर एवं उनकी टीम के मेहनत का परिणाम है कि यहां के लोग अपने बच्चों के भविष्य की चिंता कर रहे हैं और जाति के नाम पर वोट मांगने वाले नेताओं से तीखे सवाल भी कर रहे हैं.

सुबोध कुमार तिवारी ने दर्जनों लोगों को जन सुराज में कराया शामिल

पकड़ी दीक्षित पंचायत के मिरचैया गांव में आयोजित आम सभा के दौरान प्रशांत किशोर की नीतियों से प्रभावित होकर दर्जनों लोग जन सुराज में शामिल हुए. पार्टी में शामिल होने वाले सभी नये लोगों का स्वागत जन सुराज नेता सुबोध कुमार  तिवारी ने अंगवस्त्र एवं फुल-माला देकर किया. जन सुराज में शामिल होने वाले लोगों में रामचंद्र बैठा, शिव बालक साह, सुखदेव साह, नागेश्वर पांडेय, हरेन्द्र पांडेय, राजेन्द्र पांडेय, दिलीप पांडेय, महेश्वर पांडेय, अवधेश मिश्रा, हरि किशोर मिश्रा,नीतीश कुमार पांडेय, रितेश कुमार पांडेय, मनीष कुमार पांडेय, रत्नेश कुमार पांडेय, रौनक कुमार पांडेय, प्रिंस कुमार पांडेय, मनोज पांडेय एवं हेमनारायण पांडेय सहित अन्य लोग शामिल हैं.