वक्फ बोर्ड कानून के पक्ष में बोलने वाले लोग अल्पसंख्यकों के हितों की बात नहीं कर सकते : प्रशांत किशोर
- Post By Admin on Nov 28 2024

पटना : जन सुराज के नेता और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मुजफ्फरपुर में आगामी विधान परिषद चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर जोरदार हमला बोला।
प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार और ललन सिंह जैसे नेता जो वक्फ बोर्ड कानून के पक्ष में बोलते हैं। कभी भी अल्पसंख्यकों के असली हितों की बात नहीं कर सकते। प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार से सवाल किया कि वह जो भाजपा के साथ मिलकर बिहार में सरकार चला रहे हैं, वही नेता उत्तर प्रदेश में हुए दंगों पर अब तक चुप क्यों हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार और उनकी पार्टी अल्पसंख्यकों के लिए कभी भी गंभीर नहीं रहे।
प्रशांत किशोर ने वक्फ बोर्ड कानून पर बोलते हुए कहा कि सदन में खड़े होकर और सदन के बाहर वक्फ बोर्ड के पक्ष में बात करने वाले लोग अल्पसंख्यकों के असली हितों की रक्षा नहीं कर सकते। उन्होंने इसे एक चुनावी दिखावा करार दिया और कहा कि ऐसे नेता कभी भी जनहित में काम नहीं कर सकते।
प्रशांत किशोर ने जन सुराज के एमएलसी प्रत्याशी विनायक गौतम के पक्ष में प्रचार करते हुए कहा कि यह चुनाव केवल उम्मीदवारों के लिए नहीं, बल्कि बिहार की राजनीति के लिए एक अहम मोड़ साबित होगा। उन्होंने जन सुराज के सिद्धांतों को साझा करते हुए कहा कि बिहार में लोकतंत्र का असली बल जनता के जनबल में है, न कि सत्ता की कुटिल राजनीति में।
प्रशांत किशोर ने कहा कि लोकतंत्र में जनबल के आगे कोई भी राजनीतिक ताकत टिक नहीं सकती। उन्होंने बिहार की जनता से अपील की कि वे अपने अधिकारों के लिए खड़े हों और सच्चे नेतृत्व का चयन करें जो उनके हितों की रक्षा कर सके।