पैक्स चुनाव को लेकर तैयारी शुरू, मतदाता सूची की कट-ऑफ तिथि 30 सितंबर
- Post By Admin on Sep 19 2024

लखीसराय : नवंबर में प्रस्तावित पैक्स चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। जिला समाहरणालय परिसर में स्थित डीएम के कार्यालय कक्ष में पैक्स चुनाव की तैयारी एवं इससे जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श को लेकर संबंधित पदाधिकारी के साथ जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने बैठक कर विभिन्न दिशा निर्देश दिए है।
बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के द्वारा मतदाता सूची की तैयारी के लिए संभावित कट ऑफ तिथि 30 सितंबर रखा गया है। इस तरह 30 सितंबर तक जो पैक्स में सदस्य जुड़ेंगे वही मतदाता होंगे। लखीसराय में 58 पैक्स में चुनाव को लेकर बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार को प्रस्ताव भेज दिया गया है। निर्वाचन से संबंधित पदाधिकारी का 5 अक्टूबर को मुंगेर में प्रशिक्षण भी संभावित है। बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार प्रखंड में पर्याप्त संख्या में मतपेटिका है जिसका ससमय तैलीकरण एवं मरम्मती करा लिया जाएगा। डीएम ने सभी सहकारिता प्रसार पदधिकारियों को संबंधित विकास पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर ससमय मत पेटिका के तैलीकरण एवं मरम्मति कार्य को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया है। प्रति 700 मतदाताओं पर एक मतदान केन्द्र, प्रत्येक प्रखंड में एक मतगणना केन्द्र एवं एक वजगृह को लेकर डीएम ने भवन चिन्हित करने का निर्देश दिया है। जिला नजारत पदाधिकारी को एसीडीसी बिल के समायोजन को लेकर भी निर्देशित किया गया है। ससमय विभिन्न सूचना की प्रविष्टि निर्वाचन प्राधिकार के वेबसाइट पर करने को लेकर भी बल दिया गया। उप विकास आयुक्त की सलाह पर जिले में दो चरणों में चुनाव कराए जाने को लेकर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया। एक में लखीसराय, बड़हिया, हलसी और रामगढ़ चौक तो दूसरे तरफ चानन एवं सूर्यगढ़ा को रखने का प्रस्ताव भेजा जाएगा। डीएम द्वारा हर हाल में बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के निर्देश के आलोक में निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
खरीफ विपणन मौसम 2023-24 अन्तर्गत अब तक 10 पैक्सों द्वारा राज्य खाद्य निगम को सीएमआर हस्तगत नहीं कराया गया है। इस पर डीएम द्वारा काफी रोष प्रकट किया गया तथा सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने स्तर से संबंधित बकाएदार पैक्सों के गोदाम का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट दे। साथ ही संबंधित मिल का भी भौतिक सत्यापन करे। जिस भी पैक्स या मिल पर निर्धारित मात्रा से कम धान या सीएमआर पाया जाएगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में उप विकास आयुक्त सह नोडल पदाधिकारी कुंदन कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी सुमन कुमारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।